लोगों द्वारा पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ की पिटाई करने पर भड़के ऋषि कपूर, कर डाली एक डिमांड

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जबरदस्त गुस्सा निकाला है। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में आपातकाल घोषित करने की मांग की है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2020 1:08 PM IST / Updated: Mar 28 2020, 10:51 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। हालांकि, इस लॉकडाउन में भी कुछ लोग बेवजह गूमने निकल रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों में बंद है और सोशल मीडिया पर एक्टव है। 


ऋषि ने निकाली भड़ास
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जबरदस्त गुस्सा निकाला है। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में आपातकाल घोषित करने की मांग की है। वह टीवी पर पुलिस की पिटाई का एक वीडियो देखकर बुरी तरह नाराज हो गए है। इस ट्वीट के मुताबिक उनकी नाराजगी की वजह पुलिस द्वारा मेडिकल स्टाफ की पिटाई किया जाना है। 


ट्वीट पर लिखा ऋषि ने
ऋषि ने ट्विटर पर लिखा- 'प्रिय भारतीयों, हमें आपातकाल घोषित कर देना होगा। देखो पूरे देश में क्या हो रहा है। टीवी की मानें तो लोग पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का कोई अन्य तरीका नहीं है। सिर्फ ऐसा करना ही हम सभी के लिए अच्छा होगा। इससे पैनिक की स्थित फैल रही है'।


लोगों का रिएक्शन
इस ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर का कहना है कि स्थिति को काबू में लाने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया जाना चाहिए। इस ट्वीट पर लोग रिएक्टर कर रहे हैं। कोई उनकी बात से सहमत है तो किसी ने इसका विरोध भी किया है। एक ने कमेंट किया- सही कह रहे हैं, पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को मारना सही नहीं है। वहीं, एक ने लिखा- इमरजेंसी का मतलब समझते हैं आप। 
 

Share this article
click me!