लोगों द्वारा पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ की पिटाई करने पर भड़के ऋषि कपूर, कर डाली एक डिमांड

Published : Mar 27, 2020, 06:38 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 10:51 PM IST
लोगों द्वारा पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ की पिटाई करने पर भड़के ऋषि कपूर, कर डाली एक डिमांड

सार

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जबरदस्त गुस्सा निकाला है। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में आपातकाल घोषित करने की मांग की है। 

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। हालांकि, इस लॉकडाउन में भी कुछ लोग बेवजह गूमने निकल रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों में बंद है और सोशल मीडिया पर एक्टव है। 


ऋषि ने निकाली भड़ास
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर जबरदस्त गुस्सा निकाला है। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में आपातकाल घोषित करने की मांग की है। वह टीवी पर पुलिस की पिटाई का एक वीडियो देखकर बुरी तरह नाराज हो गए है। इस ट्वीट के मुताबिक उनकी नाराजगी की वजह पुलिस द्वारा मेडिकल स्टाफ की पिटाई किया जाना है। 


ट्वीट पर लिखा ऋषि ने
ऋषि ने ट्विटर पर लिखा- 'प्रिय भारतीयों, हमें आपातकाल घोषित कर देना होगा। देखो पूरे देश में क्या हो रहा है। टीवी की मानें तो लोग पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का कोई अन्य तरीका नहीं है। सिर्फ ऐसा करना ही हम सभी के लिए अच्छा होगा। इससे पैनिक की स्थित फैल रही है'।


लोगों का रिएक्शन
इस ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर का कहना है कि स्थिति को काबू में लाने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया जाना चाहिए। इस ट्वीट पर लोग रिएक्टर कर रहे हैं। कोई उनकी बात से सहमत है तो किसी ने इसका विरोध भी किया है। एक ने कमेंट किया- सही कह रहे हैं, पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को मारना सही नहीं है। वहीं, एक ने लिखा- इमरजेंसी का मतलब समझते हैं आप। 
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना