ऋषि कपूर पिछले साल 29 सितंबर 2018 को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को बताया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। ऋषि ने कहा था- ''मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं।
मुंबई। ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर न्यूयॉर्क से अपने वतन लौट आए हैं। मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त ऋषि और नीतू ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए और सभी का हंसते हुए अभिवादन स्वीकार किया। ऋषि कपूर ने वतन लौटने की खबर अपने फैन्स के साथ भी शेयर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- "घर वापसी। 11 महीने 11 दिन। आप सभी का धन्यवाद।" बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर का इलाज कराने के लिए पिछले साल 29 सितंबर को न्यूयॉर्क रवाना हुए थे।
घर आया मेरा परदेसी...
ऋषि कपूर की लंबे समय बाद वतन वापसी पर बॉलीवुड ने उनका जोरदार स्वागत किया है। डायरेक्टर कुणाल कोहली ने लिखा, "घर आया मेरा परदेसी, प्यास बुझी मेरी अंखियन की। वेलकम बैक सर। आपके वतन लौटने से बेहद खुश हूं। ढेर सारा प्यार।" इसी तरह फरहान अख्तर, अदनान सामी, डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल और राइटर-डायरेक्टर ज्योति कपूर दास ने भी ऋषि कपूर की वापसी के स्वागत में अपनी बात लिखी है।
पिछले साल सितंबर में रवाना हुए थे ऋषि...
ऋषि कपूर पिछले साल 29 सितंबर 2018 को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर फैन्स को बताया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। ऋषि ने कहा था- ''मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।"
मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे...
ऋषि के अमेरिका रवाना होने के दो दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को उनकी 87 साल की मां कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था। हालांकि न तो ऋषि अंतिम संस्कार में पहुंच पाए थे और न ही उनकी पत्नी और बेटा। इसके बाद मीडिया में उनके कैंसर होने की खबर वायरल हुई थी। लेकिन ऋषि के बड़े भाई रणधीर ने इससे इनकार किया था।