रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, जानिए बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन

Published : Jan 15, 2023, 04:13 PM IST
रितेश देशमुख की फिल्म 'वेड' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, जानिए बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन

सार

'वेड' साल 2022 के अंत में यानी 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म महज 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। बावजूद इसके इसका जो कलेक्शन सामने आ रहा है, वह अविश्वसनीय है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर के तौर पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पहली फिल्म 'वेड' (Ved) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। 16 दिन से लगातार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करती आ रही यह फिल्म अब मराठी सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब सिर्फ एक मात्र मराठी फिल्म 'सैराट' ही रह गई है, जो कलेक्शन के मामले में 'वेड' से आगे हैं। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट में दी है।

इतना हो गया 'वेड' का कलेक्शन

आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, मराठी फिल्म 'वेड' अब 'सैराट' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म है।तीसरे शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बिजनेस लगभग डबल हुआ। रविवार को बड़े मुनाफे की उम्मीद है। यह थमने का नाम नहीं ले रही। तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपए, शनिवार को 2.72 करोड़ रुपए कमाए। कुल कलेक्शन 44.92 करोड़ रुपए हुआ।"

बजट से तीन गुना ज्यादा बटोरे

रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश देशमुख की इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का कलेक्शन इसकी लागत से लगभग 3 गुना हो चुका है। यानी फिल्म को सीधा-सीधा 29.92 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हो चुका है, जिसे प्रतिशत में देखें तो तकरीबन 199 फीसदी होता है। अगर 'सैराट' की बात करें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसका नेट कलेक्शन 80 करोड़ रुपए से ज्यादा था। यह ना केवल मराठी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, बल्कि सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली मराठी फिल्म भी है। फिल्म का प्रॉफिट तकरीबन 76 करोड़ रुपए या लगभग 1900 फीसदी रहा था।

सलमान खान ने दिया गेस्ट अपीयरेंस 

बात 'वेड' की करें तो इस फिल्म में रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका भी निभाई है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, जिया शंकर, अशोक सराफ, सिद्धार्थ जाधव और जीतेन्द्र जोशी जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म में सलमान खान ने भी भाऊ के रूप में गेस्ट अपीयरेंस दिया है। 

और पढ़ें...

मुंह छुपाते साली संग रेस्टोरेंट पहुंचे पोर्न केस में फंस चुके राज कुंद्रा, VIRAL वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

कमाई का यह रिकॉर्ड बनाने जा रही शाहरुख़ खान की 'पठान', इस मामले में बनेगी SRK की सबसे बड़ी फिल्म?

जानिए क्या होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, प्रोड्यूसर ने खुद उठा दिया पर्दा

जन्म से पहले ही हो गई थी इन 12 सेलेब्रिटी कपल के बच्चों की मौत, एक तो फिर कभी मां ही नहीं बन सकी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम