Rocketry The Nambi Effect : सिनेमाहॉल ने बीच शो में रोकी आर. माधवन की फिल्म, भड़के दर्शकों ने खो दिया आपा

Published : Jul 12, 2022, 02:39 PM IST
Rocketry The Nambi Effect : सिनेमाहॉल ने बीच शो में रोकी आर. माधवन की फिल्म, भड़के दर्शकों ने खो दिया आपा

सार

1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई  'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट' को बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत मिली थी। लेकिन पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की बदौलत इसे अच्छी ग्रोथ हासिल की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आर. माधवन (R Madhavan) स्टारर फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) सिनेमाघरों में अब भी चल रही है। लेकिन हाल ही में कोलकाता के एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग बीच में रोक दी गई, जिसके बाद माधवन के फैन्स ने आपा खो दिया और सिनेमा हॉल के प्रबंधन पर जमकर गुस्सा जाहिर किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑडियंस को सिनेमाहॉल मैनेजमेंट के एक सदस्य पर भड़कते देखा जा सकता है। लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर वे इस तरह फिल्म को बीच में कैसे रोक सकते हैं।

आर. माधवन ने की शांति बनाए रखने की अपील

आर माधवन ने वायरल वीडियो को कोट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "निश्चिततौर पर कोई कारण रहा होगा। कृपया शांत रहें और कुछ प्यार दिखाएं। विनम्र अपील। शो जल्दी ही होगा। सभी को ढेर सारा प्यार।"

1 जुलाई को रिलीज हुई थी 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट'

1 जुलाई को रिलीज हुई 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट' देश के दिग्गज स्पेस साइंटिस्ट नम्बी नारायणन की बायोपिक है, जिसकी कहानी आर. माधवन ने लिखी है। उन्होंने ही इस फिल्म को निर्देशित किया है और लीड रोल भी वही निभा रहे हैं।  इस फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है, जिसके डिस्ट्रीब्यूटर यूएफओ मूवीज, रेड जायंट मूवीज और यशराज फिल्म्स हैं। फिल्म में आर. माधवन के अलावा सिमरन, राजित कपूर, मिशा घोषाल, अमान, दिनेश प्रभाकर और कार्तिक कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

धीमी शुरुआत, लेकिन मिल रहा माउथ पब्लिसिटी का फायदा

फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धीमा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म को अच्छी ग्रोथ मिली। फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 1.73 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, पहले  वीकेंड में इसका कलेक्शन लगभग 8.45 करोड़ रुपए हो गया था। पहले सप्ताह में फिल्म ने तकरीबन 13.51 करोड़ रुपए कमाए थे। अब तक यह फिल्म लगभग 19.36 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

और पढ़ें...

वैकेशन पर दीपिका पादुकोण संग रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, लोगों ने देख लिया कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नई चेतावनी- हम माफ़ नहीं करेंगे, एक्टर का 24 साल पुराना गुनाह बना मुद्दा

बॉलीवुड का वह स्टार, जिसकी जकड़ में आकर रो पड़ा था 200 किलो का पहलवान, मांगने लगा था रहम की भीख

भारती सिंह ने पहली बार दिखाया 3 महीने के बेटे का चेहरा तो लोग बोले- माशाअल्लाह, देखें 8 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा