रणवीर सिंह पहली बार करने जा रहे डबल धमाल, सामने आई रोहित शेट्टी की फिल्म Cirkus की रिलीज डेट

Published : May 10, 2022, 03:33 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 04:28 PM IST
रणवीर सिंह पहली बार करने जा रहे डबल धमाल, सामने आई रोहित शेट्टी की फिल्म Cirkus की रिलीज डेट

सार

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों नई फिल्मों की रिलीज डेट मेकर्स धड़ाधड़ अनाउंस कर रहे है। हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज कर बताया गया कि फिल्म इसी साल 3 जून को रिलीज हो रही है। अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)  ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस (Cirkus) की रिलीज डेट रिवील की है। कुछ घंटे पहले उन्होंने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें फिल्म की स्टारकास्ट अनोखे अंदाज में नजर रही है। इतना ही नहीं पोस्टर में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को देख फैन्स ज्यादा एक्साइटेड है। दरअसल, पोस्टर में रणवीर को डबल बार दिखाया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनका डबल रोल है। इतना ही नहीं वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी रणवीर की तरह डबल रोल में दिख रहे है। 


क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
रोहित शेट्टी ने पोस्टर शेयर कर फिल्म सर्कस किस तारीख को रिलीज होगी ये नहीं बताया है, हां, उन्होंने ये बताया है कि फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- अपने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने का समय आ गया है... एक बार फिर! गोलमाल 16 साल पहले रिलीज हुई थी और आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया, उसने मुझे वो बना दिया जो मैं आज हूं! 'सर्कस' आपके और आपके परिवार के लिए क्रिसमस का तोहफा है! क्योंकि इस 'सर्कस' में बहुत सारा गोलमाल है!!! #CirkusthisChristmas @rohitshettypicturez @tseriesfilms. उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर फैन्स ने कमेंट्स कर लिखा कि वे इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते है। 


रोहित शेट्टी की फिल्म की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई थी। इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थी। अब वे फिल्म सर्कस लेकर आ रहे है। इस फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। जैसा कि पोस्टर से साफ है कि रणवीर सिंह और वरुण शर्मा डबल रोल में हैं। वहीं, इनके साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज,  संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव, मुकेश तिवरी, अश्विनी केलकर, मुरली शर्मा, टीकू तल्सानिया, विजय पटकर, सुलभा आर्या, ब्रिजेंद्र काला सहित अन्य कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
41 साल की साउथ एक्ट्रेस नमिता है प्रेग्नेंट, बर्थडे पर दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें

क्या इतना गया गुजरा है बॉलीवुड, साउथ स्टार महेश बाबू की बात सुन हिला हिंदी सिनेमा, जानें क्या कुछ बोल गए

इतने हजार करोड़ में बनी Avatar The Way Of Water, हैरान करता है हर एक विजुअल, इस दिन होगी मूवी रिलीज

Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस

PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?