FLOP रणवीर सिंह की इज्जत बचाने रोहित शेट्टी खेलेंगे मास्टर स्ट्रोक, इस दिन आएगा सर्कस का ट्रेलर

रणवीर सिंह के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अब उनकी फिल्म सर्कस का इंतजार किया जा रहा है, जो 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर है कि मूवी के ट्रेलर को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया जाएगा।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. गोलमाल, सिंघम, सिम्बा, ऑल द बेस्ट, चेन्नई एक्सप्रेस और सूर्यवंशी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म सर्कस (Cirkus) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वापस आ गए हैं और 2022 के सबसे बड़े लॉन्च के लिए उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) लीड रोल में हैं। इतना ही नहीं समाने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है फिल्म में दोनों लीड हीरो डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सर्कस का पहला ट्रेलर दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर बनाने के लिए मेकर्स ग्रैंड लेवल पर तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपए है। फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) लीड रोल में हैं।


सर्कस ट्रेलर लॉन्च की ग्रैंड लेवल पर तैयारी
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सर्कस का ट्रेलर 1 से 3 दिसंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। टीम ट्रेलर के लिए एक भव्य लॉन्च की योजना बना रही है और इसके लॉन्च के लिए एक बड़ा बिल्ड-अप तैयार किया जा रहा है। रोहित शेट्टी की सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद दो बड़े गाने लॉन्च होंगे। बता दें कि फिल्म इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की मार्केटिंग को लेकर टाइट शेड्यूल बनाया गया है और टीम बिग सिटीज में इसके होर्डिंग कैंपन पर जबरदस्त तरीके से काम कर रही है। इसके अलावा शेट्टी ने एक धांसू प्लानिंग भी की है। कहा जा रहा है कि फिल्म के रिलीज होने तक ट्रेलर को हर दिन सभी मल्टीप्लेक्स में दिखाया जाएगा। ये रोहित का मास्टर स्ट्रोक है और रणवीर भी उनकी मार्केटिंग स्टेटजी से काफी प्रभावित है। बता दें कि रणवीर इससे पहले रोहित के साथ सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Latest Videos


इस साल फ्लाप रहे रणवीर सिंह
आपको बता दें कि इस साल रणवीर सिंह की फिल्म भी बॉक्स ऑपिस पर पिटीं। इस साल उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म के हालात सिनेमाघरों में इतने बुरे रहे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। कुछ शहरों में फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़े। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक लीड रोल में थे। 86 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 26.31 करोड़ का ही बिजनेस किया।

 

ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती

DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

50 Cr की Drishyam 2 के लिए अजय देवगन ने वसूली इतनी फीस, हैरान करेगी तब्बू-अक्षय खन्ना को मिली रकम

Drishyam 2 से पहले अजय देवगन ने की साउथ की इन 9 HIT मूवी की रीमेक, जानें BOX OFFICE पर कितनी हुई ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh