रामदास अठावले ने दिया कंगना को BJP ज्वॉइन करने का ऑफर, कहा- 'मिल सकती है राज्यसभा सीट'

केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले एक्ट्रेस कंगना रनोट के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। रामदास ने शुक्रवार को कहा था कि कंगना के साथ अन्याय हुआ है और महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिशोध में काम किया है। कंगना को जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करनी चाहिए।

मुंबई. केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले एक्ट्रेस कंगना रनोट के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। रामदास ने शुक्रवार को कहा था कि कंगना के साथ अन्याय हुआ है और महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिशोध में काम किया है। कंगना को जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करनी चाहिए। दरअसल, हाल ही में रामदास अठावले ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत की और कहा कि 'अगर कंगना हमारी पार्टी में आएंगी तो उन्होंने कुछ खास फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर वो बीजेपी में शामिल होती हैं तो उनको राज्यसभा की सीट मिल सकती है।'

अवैध निर्माण के 52 हजार मामले हैं: रामदास अठावले 

Latest Videos

रामदास अठावले आगे कहते हैं कि 'अवैध निर्माण के कुल 52 हजार मामले हैं, BMC ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की, दाऊद इब्राहिम के खिलाफ ऐक्शन नहीं हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई इसका राजनीतिकरण नहीं कर रहा है। बीजेपी कंगना का समर्थन नहीं कर रही है। कंगना के मुंबई को लेकर दिए बयान का कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा। रामदास अठावले ने कहा कि आरपीआई कंगना का समर्थन करती है। मुंबई किसी एक की नहीं है। 

कंगना अपने को अकेले नहीं महसूस करें: रामदास अठावले 

आरपीआई प्रमुख ने कहा कि 'कंगना अपने को अकेला नहीं महसूस करें, इस वजह से हमने उनका समर्थन किया, लेकिन अगर वो मेरी पार्टी से जुड़ेंगी तो उनको ज्यादा फायदा नहीं होगा। हां, बीजेपी में शामिल होने से उन्हें राज्यसभा की सीट जरूर मिल सकती है। बता दें, इससे पहले गुरुवार को रामदास अठावले कंगना रनोट से मिलने मुंबई में उनके आवास पर पहुंचे। रामदास अठावले और कंगना रनोट के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद रामदास अठावले ने बताया कि 'उन्होंने कंगना रनोट से कहा कि उन्हें मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई सबकी है। कंगना के साथ उनकी पार्टी हमेशा रहेगी। कंगना राष्ट्रवादी लड़की हैं।

कंगना के साथ खड़ी है आरपीआई

कंगना रनोट के पाली हिल रोड पर स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर BMC और महाराष्ट्र सरकार की काफी आलोचना हो रही है। वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कंगना के सपोर्ट में हैं। बुधवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता कंगना के समर्थन में मुंबई एयरपोर्ट भी पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts