RRR ने 13वें दिन कमा लिए इतने करोड़, हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

RRR ने रिलीज के 13वें दिन एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। इसके साथ ही यह वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में पहुंचने से बस चंद कदम की दूरी पर है।

मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR की कामयाबी के बाद बुधवार रात को मुंबई में इसकी सक्सेस पार्टी आयोजित की गई। इसी बीच फिल्म ने हिंदी बॉक्सऑफिस पर 13वें दिन करीब 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में अब फिल्म की कुल कमाई 203.59 करोड़ पहुंच गई है। हालांकि, अब फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले मंबलवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया था। 

हिंदी बेल्ट में RRR ने कमाए 200 करोड़ : 
RRR ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इससे पहले इस क्लब में द कश्मीर फाइल्स शामिल हो चुकी है। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब 250 करोड़ के बेहद नजदीक है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, RRR ने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 709 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 41.53, शनिवार को 68.17, रविवार को 82.40, सोमवार को 20.34, मंगलवार को 17.61 और बुधवार को 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह वर्ल्डवाइड फिल्म की कुल कमाई 954.66 करोड़ पहुंच गई है।

Latest Videos

RRR की सक्सेस पार्टी: राखी सावंत की कमर के नीचे दिखा तमंचा, जश्न मनाने पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स

RRR के सामने अगले हफ्ते बड़ा चैलेंज : 
RRR का अब तक का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है, लेकिन अगले हफ्ते फिल्म के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है। दरअसल, अगले हफ्ते 13 और 14 अप्रैल को साउथ के दो बड़े सुपरस्टार यश और थलापति विजय की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी रिलीज हो रही है। इन तीन बड़ी फिल्मों से RRR को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। विजय की बीस्ट (Beast) 13 अप्रैल को जबकि यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) 14 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) भी केजीएफ के साथ ही रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : 
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
Delhi Budget: स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से लेकर...शिक्षा-रोजगार और ट्रेनिंग पर रेखा गुप्ता का बडा ऐलान
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस