
मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR की कामयाबी के बाद बुधवार रात को मुंबई में इसकी सक्सेस पार्टी आयोजित की गई। इसी बीच फिल्म ने हिंदी बॉक्सऑफिस पर 13वें दिन करीब 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में अब फिल्म की कुल कमाई 203.59 करोड़ पहुंच गई है। हालांकि, अब फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले मंबलवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ का बिजनेस किया था।
हिंदी बेल्ट में RRR ने कमाए 200 करोड़ :
RRR ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इससे पहले इस क्लब में द कश्मीर फाइल्स शामिल हो चुकी है। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब 250 करोड़ के बेहद नजदीक है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, RRR ने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 709 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 41.53, शनिवार को 68.17, रविवार को 82.40, सोमवार को 20.34, मंगलवार को 17.61 और बुधवार को 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह वर्ल्डवाइड फिल्म की कुल कमाई 954.66 करोड़ पहुंच गई है।
RRR की सक्सेस पार्टी: राखी सावंत की कमर के नीचे दिखा तमंचा, जश्न मनाने पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स
RRR के सामने अगले हफ्ते बड़ा चैलेंज :
RRR का अब तक का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है, लेकिन अगले हफ्ते फिल्म के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है। दरअसल, अगले हफ्ते 13 और 14 अप्रैल को साउथ के दो बड़े सुपरस्टार यश और थलापति विजय की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी रिलीज हो रही है। इन तीन बड़ी फिल्मों से RRR को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। विजय की बीस्ट (Beast) 13 अप्रैल को जबकि यश (Yash) की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) 14 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जर्सी (Jersey) भी केजीएफ के साथ ही रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।