
मुंबई। राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR की कमाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है। हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद भी फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 15वें दिन यानी शुक्रवार को हिंदी बेल्ट में 5 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 213.59 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 981.67 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, RRR ने हिंदी बेल्ट में पहले हफ्ते 132.59 करोड़ रुपए कमाए। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 81 करोड़ रही। फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा महज 3 दिनों में ही पार कर लिया था। इसके बाद 100 करोड़ तक पहुंचने में 5 दिन, 150 करोड़ छूने में 9 दिन और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए 13 दिन का समय लगा।
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही कमा लिए थे 700 करोड़ से ज्यादा :
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो RRR ने पहले हफ्ते में 709.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई घटकर 259.88 करोड़ रुपए रही। तीसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 981.67 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
1000 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर RRR:
फिल्मी जानकारों का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही RRR 1000 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री ले लेगी। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म हजार करोड़ क्लब से अब थोड़ी ही दूर है। हालांकि, फिल्म को सुपरहिट कैटेगरी में आने के लिए वर्ल्डवाइड कम से कम 1100 करोड़ रुपए कमाने होंगे। फिल्म जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए लगता है कि यह इस मुकाम को आसानी से छू लेगी।
ये भी पढ़ें :
आखिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि किसी के मुंह से निकला आह तो कोई भर रहा आहें
बेहद खूबसूरत है अल्लू अर्जुन की पत्नी, कभी इस कारण एक्टर को दामाद बनाने तैयार नहीं थे ससुरालवाले
अंदर से इतनी लग्जरी और स्टाइलिश है Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, जानें कितनी है कीमत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।