RRR ने रिलीज के साथ ही धमाकेदार शुरुआत की थी। फिल्म की कमाई पहले ही दिन ही जबरदस्त रही थी। हालांकि, वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु में भी फिल्म की कमाई घटी है।
मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR 25 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म की कमाई ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और ओपनिंग डे कलेक्शन के हिसाब से बाहुबली से भी आगे निकल गई थी। हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई ‘बाहुबली’ के पहले सोमवार की तुलना में काफी कम रही। रिलीज के पहले सोमवार को बाहुबली ने जहां हिंदी बेल्ट में 40.25 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं आरआरआर महज 17 करोड़ ही कमा पाई।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, आरआरआर (RRR) ने हिंदी बेल्ट में शुक्रवार को 19 करोड़, शनिवार को 24, रविवार को 31.50 और सोमवार को 17 करोड़ की कमाई की। इस तरह 4 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 91.50 करोड़ रुपए पहुंच गई है। हिंदी बेल्ट में अब फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूरी पर है। एक्सपर्ट का मानना है कि मंगलवार को फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।
KGF Chapter 2 के हीरो यश ने खुद लिखे हैं अपने डायलॉग्स, फिल्म के डायरेक्टर ने किया खुलासा
तेलुगु वर्जन की कमाई में भी आई गिरावट :
तेलुगु वर्जन की बात करें तो आरआरआर (RRR) ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में चौथे दिन 17 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म की कुल कमाई 156 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है। फिल्म के तेलुगू वर्जन के साथ ही आरआरआर के हिंदी वर्जन में भी हुई गिरावट मेकर्स के लिए चिंता का सबब बन सकती है। बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की जोड़ी लोगों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। हालांकि, जिस तरह फिल्म का नाम और बजट है, उस लिहाज से घटते आंकड़े परेशानी बढ़ा सकते हैं।
सुपरहिट बनने के लिए चाहिए 1100 करोड़ :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरआर (RRR) का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। ऐसे में फिल्म को सुपरहिट बनने के लिए कम से कम 1100 करोड़ रुपए कमाने होंगे। वैसे, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा संडे को ही टच कर लिया था।
ये भी पढ़ें :
KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे