दुनियाभर में 800 करोड़ कमा चुकी RRR, नौवें दिन हिंदी बेल्ट में जानें कितनी हुई फिल्म की कमाई

Published : Apr 03, 2022, 03:20 PM ISTUpdated : Apr 03, 2022, 03:21 PM IST
दुनियाभर में 800 करोड़ कमा चुकी RRR, नौवें दिन हिंदी बेल्ट में जानें कितनी हुई फिल्म की कमाई

सार

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म ने नौवें दिन तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं हिंदी बेल्ट में भी फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 

मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो नौवें दिन तक फिल्म ने दुनियाभर में करीब 800 करोड़ रुपए कमा लिए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने नौवें दिन यानी शनिवार को हिंदी बेल्ट में 18 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 164.09 करोड़ पहुंच गई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म वीकडेज में 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी। 

नौवें दिन 150 करोड़ क्लब में शामिल हुई RRR: 
RRR रिलीज के नौवें दिन 150 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब रही। 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 13.50 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन शनिवार को वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और आंकड़ा 18 करोड़ तक जा पहुंचा। रविवार को भी छुट्टी होने की वजह से फिल्म को सीधा फायदा मिलेगा और यह मूवी 175 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी।

RRR के सामने ढेर हुई जॉन अब्राहम की अटैक, पहले दिन सिर्फ इतनी रही फिल्म की कमाई

वर्ल्डवाइड 800 करोड़ कमा चुकी RRR : 
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, RRR ने वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर 800 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की कमाई में आए दिन बढ़त देखने को मिल रही है। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और तेजी देखने को मिल सकती है। करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सुपरहिट कहलाने के लिए कम से कम वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा। हालांकि, फिल्म अभी उससे 300 करोड़ रुपए दूर है। 

बाहुबली 2 से अभी बहुत दूर है RRR: 
बता दें कि बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से RRR अभी बहुत दूर है। 250 करोड़ के बजट में बनी बाहुबली 2 ने करीब 1800 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। RRR में चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के अलावा जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। वहीं बॉलीवुड से इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट ने काम किया है। हालांकि, इन दोनों ही एक्टर के रोल छोटे हैं। RRR की कहानी फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर बेस्ड है। इन दोनों ने मिलकर अंग्रेजों और निजामों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। 

ये भी पढ़ें : 
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?