शाहरुख खान के घर अचानक पहुंचे सलमान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान; आखिर क्या है मामला

Published : Apr 03, 2022, 02:40 PM IST
शाहरुख खान के घर अचानक पहुंचे सलमान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान; आखिर क्या है मामला

सार

शाहरुख खान के घर मन्नत में अचानक बॉलीवुड के बड़े स्टार्स का जमावड़ा लग गया। यहां अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान और सैफ अली खान भी नजर आए। सभी ने यहां सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री का स्वागत कर उनसे मुलाकात की। 

मुंबई। बैंड स्टैंड स्थित शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत में तब गहमागहमी बढ़ गई, जब अचानक यहां सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) समेत कई बड़े स्टार्स पहुंच गए। दरअसल, इन सभी सितारों के यहां पहुंचने की वजह भी खास है। दरअसल, शाहरुख खान के घर मन्नत में सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष मोहम्मद अल टर्की पहुंचे। उन्हीं के स्वागत और मिलने के लिए शाहरुख खान के घर सलमान, अक्षय कुमार और कई बड़े स्टार्स पहुंचे। 

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ मोहम्मद अल टर्की मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बदर बिन फरहान अलसऊद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो बॉलीवुड के स्टार्स से मिलते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अलसऊद अक्षय कुमार से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में वो शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं। एक और फोटो में सलमान खान और अक्षय कुमार उनके बात करते नजर आ रहे हैं। 

अल सऊद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान से मुलाकात की। इस दौरान फिल्मी दुनिया को जानने और कच्लर से रूबरू होने का मौका मिला। बता दें कि शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग पूरी करके स्पेन से लौटे हैं। स्पेन में शाहरुख के साथ शूटिंग पर दीपिका पादुकोण भी गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान 2023 में रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज हो सकती है। 

5 साल बाद किसी फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब शाहरुख करीब 5 साल बाद अपनी अगली फिल्म पठान में नजर आएंगे। उनकी इस मूवी में सलमान खान भी कैमियो कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी काम करते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : 
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?