RRR ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा, 24 दिनों में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई

Published : Apr 18, 2022, 05:58 PM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 06:08 PM IST
RRR ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा, 24 दिनों में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई

सार

जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की फिल्म RRR ने कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स को भी पीछे छोड़ दिया है। हिंदी बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन 253 करोड़ का पार कर चुका है। 

मुंबई। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मूवी RRR ने कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। RRR ने हिंदी बेल्ट में रविवार को 3.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही उसकी कुल कमाई 253.84 करोड़ पहुंच गई। वहीं द कश्मीर फाइल्स ने हिंदी बेल्ट में अब तक 251.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, RRR अब भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने बीते शुक्रवार को 3 करोड़ और शनिवार को 3.30 करोड़ कमाए थे। 

कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी RRR: 
हिंदी बेल्ट में कोरोना के बाद द कश्मीर फाइल्स अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। लेकिन रविवार को RRR ने 3.75 करोड़ का बिजनेस करते हुए उसके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि RRR 25 मार्च को रिलीज हुई थी। करीब 500 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। 

भारत में 751 करोड़ कमा चुकी RRR:
RRR को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने देशभर में करीब 751.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, अब RRR को केजीएफ चैप्टर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है। यश की इस मूवी ने हिंदी बेल्ट में महज 4 दिनों में ही 194 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। रविवार को फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं वर्ल्डवाइड KGF 2 552 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 

RRR का रिकॉर्ड तोड़ेगी KGF 2 :
KGF 2 की कमाई को देखकर लग रहा है कि वो RRR का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देगी। KGF 2 हिंदी बेल्ट में अब तक 194 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म का कलेक्शन जिस स्पीड से बढ़ रहा है उसे देखकर लगता है कि 250 करोड़ को पार करना फिल्म के लिए कोई कठिन काम नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें : 

34 दिन बाद भी द कश्मीर फाइल्स कर रही अच्छी कमाई, हिंदी बेल्ट में अब तक कमा लिए इतने करोड़

250 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, जानें दुनियाभर में अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई