
मुंबई। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) की जोड़ी वाली फिल्म RRR ने अब एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। 25 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 16वें दिन 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ऐसा करने वाली RRR देश की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दंगल (Dangal) और बाहुबली 2 (Bahubali 2) ही ऐसा कारनामा कर पाने में कामयाब रही हैं। बता दें कि 15वें दिन यानी शुक्रवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 981 करोड़ रुपए कमा लिए थे। शनिवार को वीकेंड की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई की और यह 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
बता दें कि फिल्म RRR का बजट करीब 500 करोड़ रुपए है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि फिल्म को सुपरहिट कहलाने के लिए दुनियाभर में कम से कम 1100 करोड़ रुपए कमाने होंगे। हालांकि, फिल्म अब एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 1100 करोड़ पहुंचने में उसे ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। वहीं हिंदी बेल्ट में भी फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
हिंदी बेल्ट में ही कमाए 213 करोड़ से ज्यादा
शुक्रवार यानी 8 अप्रैल तक RRR ने हिंदी बेल्ट में 213 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। हिंदी बेल्ट में फिल्म पहले हफ्ते में 132.59 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 81 करोड़ के करीब हुई। 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में फिल्म को तीन दिन का समय लगा। वहीं, 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए 5 दिन और 150 करोड़ का आंकड़ा छूने में इसे 9 दिन का वक्त लगा। हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म ने सिर्फ 13 दिनों का वक्त लिया।
15वें दिन RRR ने कमा लिए इतने करोड़, अब तक कुल इतना पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
ऐसी है फिल्म की स्टारकास्ट :
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम रोल निभाए हैं। इनके अलावा ओलीविया मॉरिस और श्रिया सरन की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म की कहानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम और कोमराम भीम पर बेस्ड है। इन्होंने हैदराबाद के निजाम और अंग्रेजों से युद्ध किया था।
ये भी पढ़ें :
बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान
PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर
बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।