Amitabh Bachchan-Ajay Devgn की फिल्म 'मे डे' का नाम बदला, 'रनवे 34' का पोस्टर हुआ जारी

Published : Nov 29, 2021, 03:17 PM IST
Amitabh Bachchan-Ajay Devgn की फिल्म 'मे डे' का नाम बदला,   'रनवे 34'  का पोस्टर हुआ जारी

सार

अजय देवगन और बिग बी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर जारी किया है। जिसमें दोनों के शानदार लुक नजर आएं हैं।पोस्टर जारी कर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी फैंस को दे दी गई हैं। जिससे प्रशंसकों के बीच उत्साह का माहौल है। 

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan ) और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) एक साथ स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं। इनकी फिल्म 'मे डे' (MayDay) का नाम बदलकर रनवे 34 (Runway 34) हो गया है। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन और बिग बी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर जारी किया है। जिसमें दोनों के शानदार लुक नजर आएं हैं।पोस्टर जारी कर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी फैंस को दे दी गई हैं। जिससे प्रशंसकों के बीच उत्साह का माहौल है। 

फिल्म का नाम बदला गया 
फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म का नाम 'मे डे 'था। इसलिए लोग मई के महीने में इसके रिलीज होने का अनुमान लगा रहे थे। लेकिन इसमें अप्रत्याशी रूप से बदलाव किया गया। इस फिल्म में  अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पोस्टर बिग बी और अजय देवगन दोनों ने जारी किया है।

ईद के मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक
अमिताभ बच्चन अपने शानदार लुक वाला पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 'मे डे अब रनवे 34, अपनी सीट बेल्ट बांधे और कस कर बैठें। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, #Runway34 ईद पर उतरा, 29 अप्रैल, 2022! 

फिल्म सत्य घटना से प्रेरित 
वहीं अजय देवगन ने फिल्म में खुद के लुक का पोस्टर जारी करते हुए लिखा,'फिल्म कथित तौर पर एक घटना से प्रेरित है जो 2015 में हुई थी जब एक मध्य-पूर्वी देश से एक उड़ान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ना पड़ा था जो बेहद ही खतरनाक था।'वहीं, रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने कैरेक्टर वाला पोस्टर जारी किया है। 

फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन 
इस फिल्म को 'सिंघम' फेम अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना एक खुशी है। मैंने इससे अधिक समर्पित अभिनेता कभी नहीं देखा, हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार जब वह सेट पर होंगे तो रिहर्सल करेंगे, सीन के बारे में सोचते रहेंगे। यह अभूतपूर्व है। '

अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो  साल के अंत तक रनवे 34, थैंक गॉड, मैदान, रुद्र और दृश्यम 2 की शूटिंग पूरी करेंगे। उन्होंने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए थे।

और पढ़ें:

ANTIM COLLECTION: 3 दिन में इतने CR ही कमा पाई SALMAN की फिल्म, SOORYAVANSHI ने 1 दिन में कमाए थे इससे ज्यादा

Real torture in serials: एक और मराठी एक्ट्रेस बोली-'हां मैं भी विक्टिम हूं, डायरेक्टर ने मुझे मुक्का मारा था'

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग