Atrangi Re Song: पति की सगाई पर Sara Ali Khan ने लगाए खूब ठुमके, फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज

Published : Nov 29, 2021, 01:10 PM IST
Atrangi Re Song: पति की सगाई पर Sara Ali Khan ने लगाए खूब ठुमके, फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज

सार

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म का अब पहला गाना चका चक.. रिलीज हुआ है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। प्यार के पागलपन को दिखाती ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। आनंद एल राय (Anand L Rai) निर्देशित इस फिल्म का अब पहला गाना चका चक.. रिलीज हुआ है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने शेयर किया है, जिसमें वे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- बिहार की छोरी का निकला गाना, अब हर शादी पर यहीं बजाना, गारंटी मचा आना। एआर रहमान ( AR Rahman) द्वारा कंपोज इस गाने को श्रेया घोषाल ने  आवाज दी है।


सारा ने किया धमाकेदार डांस
सामने आए गाने में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं जो अपने पति धनुष के साथ एक दक्षिण भारतीय शादी में शामिल हैं। इस गाने की शुरुआत में सारा कहती हैं- देश की अकेली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतना खुश हैं। इसके बाद वे गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। गाने में सारा के एक्सप्रेशन कमाल के हैं। नियॉन ग्रीन साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज में वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अतरंगी रे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा खरीदी गई सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अतरंगी रे के लिए करीब 200 करोड़ रुपए चुकाए हैं। 


कुछ ऐसा था अतरंगी रे का ट्रेलर
फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। सारा-धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। तीन मिनट आठ सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। तो वहीं, रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।

 

ये भी पढ़ें -
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

Kal Ho Naa Ho@18: अब ऐसी दिखने लगी 'कल हो ना हो' में काम करने वाली छोटी बच्ची, एक्टिंग से दूर कर रही ये काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 साल-जनवरी महीना और 7 फिल्मों का गदर, एक ने 1000Cr+ कमा फोड़ डाला BOX OFFICE
Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई