Saaho Trailer : धांसू एक्शन और सस्पेंस के बीच प्रभास-श्रद्धा ने लगाया रोमांस का तड़का

फिल्म को कम्प्लीट होने में करीब 2 साल का वक्त लगा है। इसे टॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म में प्रभास के साथ ही श्रद्धा कपूर भी फाइट करती नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2019 2:59 PM IST / Updated: Aug 10 2019, 08:46 PM IST

मुंबई। बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्‍म 'साहो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में प्रभास जबरदस्‍त स्‍टंट करते नजर आ रहे हैं। करीब 2 मिनट और 47 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत मुंबई शहर में हुई एक बड़ी चोरी की घटना से होती है। कोई सुराग न मिलने के बाद केस को अंडरकवर पुलिस ऑफिसर प्रभास को सौंप दिया जाता है। फिल्म में श्रद्धा कपूर भी क्राइम ब्रांच की पुलिस ऑफिसर अमृता नायर का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक्शन और सस्पेंस के साथ ही श्रद्धा कपूर और प्रभास के रोमांस का तड़का भी है। उड़ती कारें, तेज रफ्तार से भागती बाइक, बमबारी और ऐसे कई सीन हैं, जो आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में अमूमन नजर नहीं आते। 

फिल्म को कम्प्लीट होने में करीब 2 साल का वक्त लगा है। इसे टॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म में प्रभास के साथ ही श्रद्धा कपूर भी फाइट करती नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्हें 'बागी' में फाइट सीक्वेंस करते देखा गया था। प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश और बाकी एक्टर्स का लुक काफी स्टाइलिश है। डायरेक्‍टर सुजीत की यह फिल्‍म हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में 30 अगस्‍त 2019 को रिलीज होगी। 

एक गाने को शूट करने में लगी 100 लोगों की टीम...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो करीब 300 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। फिल्म को विजुअली खूबसूरत बनाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट किए गए हैं। एक्शन सीक्वेंस तो गजब के हैं ही, गानों पर भी मेकर्स ने मोटी रकम खर्च की है। फिल्म के एक गाने 'एन्नी सोणी' को फिल्माने के लिए टीम 100 लोगों के साथ ऑस्ट्रिया के मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट 'स्टायबाय ग्लेशियर-टॉप ऑफ टायरोल’ गई थी। 

इस वजह से बढ़ानी पड़ी रिलीज डेट...
पहले यह फिल्म 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसी दिन बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली है अक्षय कुमार की मिशन मंगल और दूसरी जॉन अब्राहम की बाटला हाउस। किसी भी तरह के क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसे 15 दिन बाद रिलीज करने का फैसला किया।  

Share this article
click me!