भाई और भाभी का मजाक बनता देख सपोर्ट में उतरी करीना कपूर की ननद, खिल्ली उड़ाने वालों समझाया प्यार से

करीना कपूर और सैफ अली खान की एक बार फिर अपने बेटे के नाम को लेकर फजीहत हो रही है। भाई और भाभी को इस तरह ट्रोल होता देख सैफ की बहन सबा अली खान से रहा नहीं गया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मजाक उड़ाने वालों को बढ़े ही प्यार से समझाया। 

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एक बार फिर अपने बेटे के नाम को लेकर फजीहत हो रही है। जब से छोटे बेटे जहांगीर का नाम सामने आया है, तभी से कपल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और दोनों से ही अजीबोगरीब सवाल कर रहे हैं। भाई और भाभी को इस तरह ट्रोल होता देख सैफ की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) से रहा नहीं गया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मजाक उड़ाने वालों को बढ़े ही प्यार से समझाया। सबा ने इंस्टा स्टोरी पर सैफ-करीना और जेह की फोटो शेयर कर लिखा- जेह..जान, नाम में क्या रखा है। प्यार से जियो और रहने दो.. बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं। 


बता दें कि करीना कपूर ने सोमवार को अपनी बुक Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be को लॉन्च किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। और इसी बुक के जरिए ये बात सामने आई है कि कपल ने अपने छोटे बेटे का जान जहांगीर रखा है। और तभी से ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है। सैफ करीना को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा- लगता है तैमूर राजवंश की लाइन लगने वाली है। तैमूर हुआ, जहांगीर हुआ, अब फिर खलील, शाहरुख, मिर्जा होंगे। 

Latest Videos


एक अन्य ने करीना का मजाक बनाते हुए लिखा- इमेजिन करिए की एक पंजाबी कपूर ने अपने बेटों के नाम तैमूर और जहांगीर रखे हैं, जिन्होंने सिख गुरु अर्जन का को बेरहमी से प्रताड़ित किया था। एक ने भड़ास निकालते हुए कहा- ये लोग अपने बेटों का नाम तैमूर और जहांगीर रख रहे हैं। कौन इन्हें प्रताप, शिवाजी, चंद्रगुप्त या पृथ्वीराज नाम रखने से रौक रहा है।


तैमूर के वक्त भी उड़ी थी खूब खिल्ली
बता दें कि जब 2016 में तैमूर पैदा हुआ था और उसका नाम सामने आया था तब भी सैफिना का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना था। कईयों ने तैमूर के नाम पर आपत्ति जताई थी और सवाल उठने शुरू हो गए थे। क्योंकि तैमूर एक फारसी शासक था, जिसने 1398 में भारत पर आक्रमण किया था। वहीं, जहांगीर मुगल साम्राज्य के चौथे सम्राट थे।  उन्होंने सिख गुरु अर्जन देव को मौत की सजा दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand