शाहरुख खान के बाद अब इस एक्टर ने होटल को बनाया क्वारनटीन सेंटर, खरीद चुका है माल्या का विला

Published : Apr 09, 2020, 10:02 AM IST
शाहरुख खान के बाद अब इस एक्टर ने होटल को बनाया क्वारनटीन सेंटर, खरीद चुका है माल्या का विला

सार

कोरोना महामारी इन दिनों तेजी से विश्व में पैर पसार रही है। इस पर रोकथाम पाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इसके लिए देशभर में लॉकडाउन भी लागू किया गया है। इसके साथ ही सरकार की मदद के लिए सेलेब्स ने भी पैसों की मदद की है।

मुंबई. कोरोना महामारी इन दिनों तेजी से विश्व में पैर पसार रही है। इस पर रोकथाम पाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इसके लिए देशभर में लॉकडाउन भी लागू किया गया है। इसके साथ ही सरकार की मदद के लिए सेलेब्स ने भी पैसों की मदद की है। शाहरुख खान ने तो अपने होटल को ही क्वारनटीन में तबदील कर दिया है। ऐसे में अब एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने होटल को क्वारनटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है।

खरीद चुका है माल्या का करोड़ों का विला 

शाहरुख के बाद अब एक्टर सचिन जोशी ने भी अपने होटल को क्वारनटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है और उन्होंने अपना 36 कमरों का होटल क्वारनटीन सेंटर के तौर पर दिया है। इस होटल का नाम बीटल है और ये मुंबई के पवई इलाके में स्थित है। हालांकि एक्टर और मशहूर बिजनेसमैन के तौर पर पहचान बनाने वाले सचिन जोशी ने इससे पहले भगौड़ा करार दिए गए बिजनेसमैन विजय माल्या का गोवा विला भी खरीदा था। सचिने ने माल्या का विला 73 करोड़ में खरीदा था। 

12,350 वर्गफुट में फैला है विला 

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले बैंकों के एक समूह ने फरार विजय माल्या का गोवा में समुद्र तट पर स्थित 'किंगफिशर विला' सचिन जोशी को बेच दिया था। इससे पहले इस विला को बेचने की तीन बार कोशिश हुई थी। ये प्रॉपर्टी गोवा के कंडोलिम बीच पर स्थित है और ये विला 12,350 वर्गफुट में फैला है। उस वक्त इसकी कीमत 81-85 करोड़ रुपये लगाई गई थी, हालांकि सचिन ने इस विला को 73 करोड़ में खरीदा था।

 

मुंबई में नहीं है पर्याप्त अस्पताल: सचिन जोशी

सचिन जोशी ने अपने होटल को क्वारनटीन सेंटर में तब्दील करने के फैसले पर बात करते हुए कहा था कि मुंबई काफी भीड़भाड़ वाला शहर है। यहां पर्याप्त अस्पताल औप बेड्स नहीं हैं। जब बीएमसी ने मदद के लिए उन्हें अप्रोच किया तो उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला लिया। हमने बीएमसी की मदद से अपने होटल को क्वारनटीन सुविधा देने के लिए दिया है। पूरी बिल्डिंग और कमरों को लगातार सैनीटाइज किया जा रहा है और स्टाफ भी जरूरी सामानों से पूरी तरह लैस है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर के कलाकार सामने आ रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे सितारे अपने डोनेशन के द्वारा कोरोना पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। शाहरुख ने तो आर्थिक सहायता के अलावा अपना ऑफिस स्पेस मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) को देने का फैसला किया ताकि इसे क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss