इवेंट में परी की तरह सज-धजकर पहुंची सैफ की बेटी, पर कर बैठी एक भूल जिससे उड़ रहा मजाक

20वें आईफा अवॉर्ड 18 सितंबर, 2019 को मुंबई में आयोजित किए गए थे। इसमें 'राजी' बेस्ट फिल्म और आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। वहीं, फिल्म 'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

मुंबई। आईफा अवॉर्ड्स 2019 टीवी पर 20 अक्टूबर यानी रविवार को प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पहुंचीं। इस दौरान सारा व्हाइट कलर की फ्रॉक में बिलकुल किसी परी की तरह लग रही थीं। हालांकि सारा एक भूल कर बैठीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। दरअसल, सारा का ओवरऑल लुक तो गजब का था, लेकिन जब नजर उनके कानों पर पड़ी तो एक ईयर रिंग गायब था। सारा इवेंट में लाल रंग का ईयर रिंग पहनकर पहुंची थीं। हालांकि यह ईयर रिंग सिर्फ उनके दाएं कान पर ही दिखा। 

 

सारा का लुक देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट : 
सारा का लुक देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। तनुजा सजवान नाम की एक यूजर ने लिखा- ये कौन सा स्टाइल है। एक कान में ईयर रिंग दूसरे का कहां है? वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्या मर्दाना चाल है? 

 

सितंबर 2019 में हुआ था आईफा अवॉर्ड : 
20वें आईफा अवॉर्ड 18 सितंबर, 2019 को मुंबई में आयोजित किए गए थे। इसमें 'राजी' बेस्ट फिल्म और आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। वहीं, फिल्म 'पद्मावत' के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। फिल्म 'धड़क' के लिए ईशान खट्टर और 'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। 'अंधाधुन' के लिए श्रीराम राघवन बेस्ट डायरेक्टर चुने गए थे। 

इवेंट में इन सेलेब्स ने किया था परफॉर्म : 
अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट किया। इस दौरान सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान ने परफॉर्म किया। सेरेमनी में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम