राम-सीता को लेकर दिए बयान पर सैफ ने मांगी माफी, बोले- लोगों की भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं था

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में सैफ लंकेश यानी रावण का किरदार निभा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को लेकर लोगों की आपत्ति है कि फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया गया है, जबकि भगवान राम और सीता की छवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिल्म को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने भी आपत्ति जताई, जिसके बाद अब खुद सैफ अली खान का रिएक्शन आया है। 

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में सैफ लंकेश यानी रावण का किरदार निभा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को लेकर लोगों की आपत्ति है कि फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया गया है, जबकि भगवान राम और सीता की छवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिल्म को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने भी आपत्ति जताई, जिसके बाद अब खुद सैफ अली खान का रिएक्शन आया है। क्या बोले सैफ अली खान...

Latest Videos

सैफ अली खान ने एक स्टेटमेंट में कहा कि- मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंचे। मैं अपना बयान वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है। मेरे लिए भगवान राम हमेशा ही हीरो रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी टीम इसे पर्दे पर उतारने की कोशिश में है। 

Saif Ali Khan apology on Sita mata issue | Saif Ali Khan ने विवादित बयान पर  मांगी माफी, बोले- 'मेरा इरादा कभी...' | Hindi News, बॉलीवुड

इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज कल हिंदू भावनाओं को आहत कर मोमेंटम पाना बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है। हम यह नोटिस कर रहे हैं कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। वे ऐसा दूसरे धर्मों के साथ क्यों नहीं करते हैं। मैं एक हिंदू होने के नाते कह रहा हूं कि उन्हें हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने नहीं देंगे। 

बता दें कि 'आदिपुरुष' सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है। इसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं। वहीं प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने अपने इस किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। सैफ के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है। 

विवाद बढ़ता देख ऑफिशयल स्टेंटमेंट जारी कर सैफ ने मांगी माफी, सीता अपहरण को  सही ठहराने पर हुए थे ट्रोल saif ali khan issues apology after receiving  backlash on his ravan ...

आखिर क्या बोले थे सैफ :

हाल ही में सैफ ने आदिपुरुष में अपने किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में बात की। रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा था- एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन शूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport