सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में सैफ लंकेश यानी रावण का किरदार निभा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को लेकर लोगों की आपत्ति है कि फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया गया है, जबकि भगवान राम और सीता की छवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिल्म को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने भी आपत्ति जताई, जिसके बाद अब खुद सैफ अली खान का रिएक्शन आया है।
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में सैफ लंकेश यानी रावण का किरदार निभा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म को लेकर लोगों की आपत्ति है कि फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाया गया है, जबकि भगवान राम और सीता की छवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है। फिल्म को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने भी आपत्ति जताई, जिसके बाद अब खुद सैफ अली खान का रिएक्शन आया है। क्या बोले सैफ अली खान...
सैफ अली खान ने एक स्टेटमेंट में कहा कि- मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंचे। मैं अपना बयान वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है। मेरे लिए भगवान राम हमेशा ही हीरो रहे हैं। आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी टीम इसे पर्दे पर उतारने की कोशिश में है।
इससे पहले बीजेपी नेता राम कदम ने एक इंटरव्यू में कहा कि आज कल हिंदू भावनाओं को आहत कर मोमेंटम पाना बॉलीवुड का ट्रेंड बन गया है। हम यह नोटिस कर रहे हैं कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। वे ऐसा दूसरे धर्मों के साथ क्यों नहीं करते हैं। मैं एक हिंदू होने के नाते कह रहा हूं कि उन्हें हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने नहीं देंगे।
बता दें कि 'आदिपुरुष' सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है। इसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं। वहीं प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने अपने इस किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। सैफ के इस बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है।
आखिर क्या बोले थे सैफ :
हाल ही में सैफ ने आदिपुरुष में अपने किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में बात की। रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा था- एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन शूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।