
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस में ड्रग्स एंगल से हुई जांच के बाद सैफ अली खान की बेटी सारा (Sara Ali Khan) का नाम आने के बाद सोशल मीडिया में उनका जमकर विरोध हुआ था। नेपोटिज्म के साथ ही साथ इसका असर सारा अली खान की प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी में नाम आने के बाद सारा को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में अब उनकी जगह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की एक्ट्रेस तारा सुतारिया को ले लिया गया है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग्स मामले में सारा का नाम आने के फौरन बाद उन्हें 'हीरोपंती' से हटा दिया गया था। 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' में साथ काम कर चुकीं तारा सुतारिया टाइगर की अच्छी दोस्त हैं। इसलिए टाइगर ने प्रोड्यूसर्स को उन्हें कास्ट करने के लिए कहा। आउटसाइडर होने के नाते तारा सुतारिया सारा का सही रिप्लेसमेंट नजर आईं। ऐसे में मेकर्स ने तारा को सारा अली खान का बेहतर विकल्प माना है।
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंड संस के बैनर तले बन रही 'हीरोपंती 2' का डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही यूएई में शुरू होगी। फिल्म अगले साल 16 जुलाई 2021 को रिलीज हो सकती है।
सारा अली खान की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'कुली नं. 1' है, जो 2 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा-करिश्मा स्टारर कुली नंबर वन का रीमेक है। इस फिल्म के अलावा सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष स्टारर 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन आनंद एल रॉय कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।