क्या फिर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे अभिषेक-ऐश्वर्या, जूनियर बी ने पत्नी को लेकर कही ये बात

Published : Dec 17, 2020, 04:56 PM IST
क्या फिर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे अभिषेक-ऐश्वर्या, जूनियर बी ने पत्नी को लेकर कही ये बात

सार

अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan) की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है। दोनों को एक साथ सक्रीन पर देखना दर्शकों को रोमांचित कर देता है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने अब तक 8 फिल्में साथ की हैं। अब वे जल्द ही 9वीं फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'गुलाब जामुन' (gulab jamun) है और फिल्म को अनुराग कश्यप (anurag kashyap) डायरेक्ट करेंगे। अभिषेक ने कहा- ऐश्वर्या साथ काम करना हमेशा से ही खुशी देता है। फिलहाल अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग में बिजी हैं।

मुंबई. अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और ऐश्वर्या राय (aishwarya rai bachchan) की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है। दोनों को एक साथ सक्रीन पर देखना दर्शकों को रोमांचित कर देता है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने अब तक 8 फिल्में साथ की हैं। अब वे जल्द ही 9वीं फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'गुलाब जामुन' (gulab jamun) है और फिल्म को अनुराग कश्यप (anurag kashyap) डायरेक्ट करेंगे। 


अपने इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में अभिषेक ने खुलकर बात की है। अभिषेक ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि इस प्रोजेक्ट के साथ क्या हुआ है। मनमर्जियां में काम करते वक्त मेरा अनुराग के साथ अच्छा टाइम बीता। मुझे उस फिल्म पर गर्व है। मैं उनके साथ दोबारा काम करने का इंतजार कर रहा हूं। पत्नी ऐश्वर्या के साथ काम करने के बारे में अभिषेक ने कहा- ऐश्वर्या साथ काम करना हमेशा से ही खुशी देता है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने कुछ ना कहो, गुरु, उमराव जान, धूम 2, ढाई अक्षर प्रेम के, रावण, हैप्पी एनिवर्सरी, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया है। 


उन्होंने बताया - वह मेरी फेवरेट को-स्टार हैं। जब भी हम साथ काम करते हैं तो वह मुझे अपना बेस्ट करने के लिए प्रेरित करती हैं। हमने वास्तव में कुछ बेहतरीन काम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों को फिर से एक साथ कास्ट किया जाएगा। फिलहाल अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले वे अनुराग बासु की फिल्म लूडो में नजर आए थे। 

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 4 Collection: धर्मेंद्र की फिल्म पहले सोमवार ही ढेर, कर पाई बस इतनी कमाई
Dhurandhar रणवीर सिंह को मिली नई फिल्म, सामने आया नाम, कहानी-शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी जानें