
एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan is still ashamed of his sensual role : सैफ अली खान, नवाबों के खानदान से रिश्ता रखते हैं। सैफ ने फिल्मी करियर की शुरूआत 1992 में रिलीज़ हुई परम्परा फिल्म से की थी। उन्हें इस फील्ड में तकरीबन 30 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। दरअसल, सैफ ने बड़े पर्दे पर भी कई तरह के रोल अदा किए हैं । वे अपने लुक्स के साथ प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटे। डायरेक्टर ने जब जैसा कहा, उन्होंने किया, हालांकि साल 2014 में रिलीज हुई हमशक्ल मूवी में सैफ को अपनी भूमिका से शर्म महसूस होती है। उन्होंने इस फिल्म में ट्रिपल रोल प्ले किया था। उन्होंने एक फीमेल कैरेक्टर के लिए क्रॉस-ड्रेसिंग भी की थी।
अपने रोल पर आती है शर्म
हाल ही में एक इंटरव्यु में सैफ को अपने हमशकल्स फिल्म के क्रॉस-ड्रेस्ड लुक को एक बार फिर देखना पड़ा। इसके बाद तो सैफ अली खान बोल पड़े, ओ मॉय गॉड, साजिद खान, उसने हमारे साथ क्या - क्या नहीं किया ?" , उन्होंने अपने लिए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।
रीतेश देशमुख ने बताया था बस्टी फिगर
इस बातचीत में सैफ ने हमशकल्स के सेट पर को- एक्टर रितेश देशमुख के साथ उस बातचीत को भी याद किया, जिसमें उन्होंने एक सीन के लिए क्रॉस-ड्रेस का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि हम बस्ट साइज पर चर्चा कर रहे थे और रितेश ने कहा ... मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे टार्ट कहा, इस दौरान रीतेश ने बताया कि उनका रोल सैफके मुकाबले अच्छा है। उसने कहा 'तुम एक कामुक की तरह हो ...'" ( You’re just like a voluptuous…)।
इन कलाकारों ने निभाई थी भूमिका
हमशकल्स, मूवी में रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु ( Ritesh Deshmukh, Ram Kapoor, Tamannaah Bhatia, Esha Gupta and Bipasha Basu) ने अहम रोल प्ले किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। दरअसल, सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म को करना अपनी एक बड़ी गलती बताया था। उन्होंने कहा इसका उन्हें आज भी पछतावा होता है।
और पढ़ें:
Jhalak Dikhhla Jaa 10 में TV के ये 7 दिग्गज सितारे आएंगे नजर, दिव्यांका त्रिपाठी को भी मिला ऑफर
लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने लिए गोल-गप्पे के मजे, फैंस कर रहे फनी कमेंट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।