सैफ अली खान ने कपिल शर्मा शो में की मोदी सरकार की खिंचाई ! सोशल मीडिया से दूर रहने की बताई वजह

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर  सैफ अली खान की  गैर मौजूदगी  पर सवाल दागा, इस पर एक्टर ने  हंसते हुए कहा कि अगर वे इंस्टाग्राम पर होते हैं तो फिर झूठ भी बोलना पड़ता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan slams modi Sarkar on The Kapil Sharma Show  । सैफ अली खान और राधिका आप्टे हाल ही में अपनी फिल्म विक्रम-वेधा के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे थे। कपिल की टीम के साथ उन्होंने कई खेल खेले, इस मंच पर  साथ-साथ कुछ खुलासे के साथ-साथ खूब हंसी-मजाक भी हुआ।

इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर करनी पड़ती है झूठी तारीफ

Latest Videos

वहीं इस शो की एक नई और अनदेखी क्लिप में, कपिल ने सोशल मीडिया पर सैफ की गैर मौजूदगी  पर सवाल दागा, इस पर एक्टर ने  हंसते हुए कहा कि अगर वे इंस्टाग्राम पर होते हैं तो फिर झूठ भी बोलना पड़ता है। वहीं कभी- कभी इस वजह से आप मुश्किल में भी पड़ सकतें हैं। सोशल मीडिया पर झूठ बोलने की वजह से आप पंस सकते हैं।  

सैफ अली खान के नाम से कई फैक अकाउंट
कपिल ने सैफ से पूछा, 'मैंने आपका कोई अकाउंट नहीं देखा, हालांकि आपके नाम से कई फेक अकाउंट हैं। क्या आप सोशल नहीं हैं, या आपको यूजर आईडी नहीं मिल सकती है?” सैफ ने जवाब दिया, 'मैंने ज्वाइन करने की कोशिश की, लेकिन मुझे आईडी नहीं मिली। मेरा नाम सैफ अली खान है, और मैंने इसमें शामिल होने की कोशिश की, लेकिन उस हैंडल के पहले से ही कई नाम हैं… ”कपिल ने कहा कि यह अच्छी बात थी कि वह सोशल मीडिया पर नहीं थे, यहां बहुत टेंशन है। 

सैफ को सोशल मीडिया पर झूठ बोलने से खतरा 
सैफ ने जवाब दिया, 'मुझे भी ऐसा ही लगता है। आपको बहुत झूठ बोलना होगा।" वहीं इस मुद्दे पर, राधिका ने कहा, "वह बिल्कुल भी झूठ नहीं बोल सकती, यही उसका सबसे अच्छा गुण है।" वहीं सैफ ने तत्काल इस पर रिएक्ट किया, उन्होंने आगे कहा, "नहीं, नहीं, मैं झूठ बोलता हूं। लेकिन आप सोशल मीडिया पर फंस सकते हैं।

जीएसटी पर किया कटाक्ष

इसके बाद कपिल ने सैफ से पूछा कि विक्रम-वेधा के उनके को- आर्टिस्ट ऋतिक रोशन शो में क्यों नहीं थे। सैफ ने एक और मजाकिया जवाब दिया, "फिल्म मेकर चाहते थे कि हम अपनी एनर्जी को डिवाइड करें ... इसलिए वह कहीं और है, फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, और ज्यादा उत्साहित मत होइए, अगर सब आ गए तो आपकी टीआरपी इतनी बढ़ जाएगी, फिर  आपको जीएसटी देना होगा…”

सैफ और ऋतिक स्टारर विक्रम वेधा 30 सितंबर को शानदार रिव्यू के साथ रिलीज़ हुई। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो सकी है। हालांकि फिल्म अभी भी थिएटरों में लगी है। 


ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़