- Home
- Entertainment
- Bollywood
- BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 Lakh
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 Lakh
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले 9 महीनों में बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस का सफर अच्छा नहीं रहा। देखा जाए तो अभी तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। आपको बता दें कि इन 9 महीनों में 15 ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से कुछ तो 2 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर पाई और कुछ ऐसी भी है जो बॉक्स ऑफिस पर महज 10 लाख रुपए ही कमा पाई। इन डिजास्टटर फिल्मों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कंगना रनोट (Kangana Ranaut), सनी देओल (Sunny Deol) से लेकर राज कुमार राव (Rajkummar Rao), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जैसे स्टार्स की फिल्में भी हैं। आपको इस पैकेज में इन 15 डिजास्टर और फ्लॉप फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने जा रहे है, जिनकी वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि इस साल अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर, संजय दत्त, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं, चुप, धोखा, झुंड, धाकड़, दोबारा, गुडबाय जैसी फिल्में तो डिजास्टर साबित हुईं।
मार्च में आई फिल्म टुलसीदास जूनियर बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म महज 10 लाख का ही बिजनेस ही कर पाई, जबकि फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए था। वहीं, जून में आई फिल्म शेरदिल भी डिजास्टर साबित हुई। फिल्म महज 10 लाख ही कमा पाई और इसका बजट 10 करोड़ रुपए था।
जून में आई फिल्म निकम्मा भी फ्लॉप रही। 22 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 1.77 करोड़ रुपए ही कमा पाई। वहीं, जुलाई में आई फिल्म शाबाश मीठू को 48 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने सिर्फ ने 2.89 करोड़ रुपए ही कमाए।
मई में कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। 85 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 2.58 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। वहीं, 40 करोड़ के बजट में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय भी फ्लॉप रही। फिल्म ने सिर्फ 3.78 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
12 करोड़ के बजट में बनी नुसरत भरूचा की जून में आई फिल्म जनहित में जारी भी डिजास्टर रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.11 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, इसी महीने आई तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा भी अपना कमाल नहीं पाई। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 5.35 करोड़ ही कमा पाई।
सितंबर में आई आर माधवन की फिल्म धोखा भी डिजास्टर ही रही। 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.76 करोड़ रुपए ही कमाए। जुलाई में आई आदित्य रॉय कपूर की फिल्म राष्ट्र कवच ओम भी डिजास्टर ही रही। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ 7.11 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।
मई में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 47 करोड़ के बजट के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 10.89 करोड़ रुपए ही कमा पाई। जुलाई में आई राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट केस ने बॉक्स ऑफिस पर 9.29 करोड़ का बिजनेस कर पाई। बता दें कि फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी थी।
सितंबर में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म चुप भी सफलता हासिल नहीं कर पाई। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 11.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, मार्च में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड को 22 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म 15.16 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
जुलाई में आई 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म खुदा हाफिज 2 भी अपना जलवा नहीं दिखा सकी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14.33 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा आर्य ने वीडियो कॉल पर पति को देख खोला करवा चौथ व्रत, लाल जोड़े में दिखी अंकिता लोखंडे, PHOTOS
सुहाग का चूड़ा-मांग में सिंदूर लगाए कैटरीना कैफ ने मनाया करवा चौथ, देखें सेलिब्रेशन की 10 PHOTOS
इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा
TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब
बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड