- Home
- Entertianment
- Bollywood
- TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब
TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। कुछ गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुईं। इस साल न तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चले और न ही आमिर खान (Aamir Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)। इतना ही नहीं इस साल अभी तक सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तो कोई फिल्म ही रिलीज नहीं हुई। वहीं, दूसरी ओर साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में ऐसे धमाल मचाया कि इनके आगे बॉलीवुड की फिल्में और स्टार्स बौने साबित हुए। इन फिल्मों ने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी जमकर धमाल मचाया। आज आपको इस साल की उन टॉप 5 फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की। बता दें कि टॉप 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म है और लिस्ट से तीनों खानों का नाम भी गायब है। नीचे पढ़ें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TOP 5 फिल्मों के बारे में...
| Published : Oct 13 2022, 12:32 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस साल 5 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की। इन पांचों फिल्मों ने मिलकर करीब 3639 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हालांकि, इनमें कुछ ऐसी भी है जो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड शानदार कमाई की।
इस साल वर्ल्डवाइड पर बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साउथ स्टार यश की केजीएफ 2। इस फिल्म ने 1230 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने अन्य भाषाओं के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की।
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भी जमकर धमाल मचाया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1144 करोड़ रुपए कमाए। वर्ल्डवाइड कमाई करने के मामले में आरआरआर टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर रही कमल हासन की फिल्म विक्रम। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 426 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने तमिलनाडु में भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया।
लिस्ट में अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र भी शामिल है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 423.16 करोड़ की कमाई की और फिल्म अभी भी देखी जा रही है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की।
मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 को चाहे हिंदी बेल्ट में सफलता नहीं मिली हो लेकिन वर्ल्डवाइड और अदर लैग्वेंज में फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस दी। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 416 करोड़ रुपए कमाए।
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार, आमिर खान, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन में से किसी की भी फिल्म लिस्ट में शामिल नहीं है। इस साल रिलीज हुई इन स्टार्स की फिल्मों में से एक ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया।
बात इस महीने की करें तो दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़त देखने को मिलेगी। अक्षय की राम सेतु और अजय की थैंक गॉड 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड नहीं साउथ BOX OFFICE पर चमकी पूजा हेगड़े, दी इतनी HIT, 3 की कमाई में बन जाए 8 KGF 2
75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड
8 PHOTOS: आमिर खान ने छुपाया मुंह, सलमान की हीरोइन ने दिखाया जमकर स्वैग
ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी