- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मूवी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 75 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत बरूचा (Nushrat Bharuccha) लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें को इस साल अक्षय की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसमें दो बिग बजट फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज सुपरफ्लॉप साबित हुईं। वहीं, उनकी एक लो बजट मूवी कटपुतली ने ओटीटी पर शानदार परफॉर्मेंस दी। कटपुतली ही नहीं अक्षय की ऐसी और भी कई लो बजट फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इनमें दो फिल्में ऐसी ही, जिनकी टोटल कमाई में केजीएफ 2 जैसी 5 फिल्में बनाई जा सकती हैं। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार की उन लो बजट फिल्मों के बारे में, जिन्होंने जबरदस्त कमाई की...

अक्षय कुमार और करीना कपूर की 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज को 70 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ का बिजनेस किया था।
2019 में आई फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इस लो बजट फिल्म को 32 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने 290 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू लीड रोल में थे।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही हंगामा किया था। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थी। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 75 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय लीड एक्ट्रेस थी।
अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 2018 में आई फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 207.73 करोड़ रुपए कमाए थे।
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा 2017 में आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 302.02 करोड़ की कमाई की थी।
2017 में आई अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 197.34 करोड़ रुपए कमाए थे।
इलियाना डीक्रूज और अक्षय कुमार की रूस्तम 2016 में आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 216 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
फिल्म एयरलिफ्ट 2016 में आई थी। अक्षय कुमार और निमरत कौर वाली फिल्म को 32 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रुपए कमाए थे।
2014 में आई फिल्म हॉलिडे में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थी। इस फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपए कमाए थे।
ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों