- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जया बच्चन ने अपनी चाल में ऐसे फंसाया था रेखा को, घर बुला खेला माइंड गेम और बचाई थी घर की इज्जत
जया बच्चन ने अपनी चाल में ऐसे फंसाया था रेखा को, घर बुला खेला माइंड गेम और बचाई थी घर की इज्जत
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज यानी 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ को 1973 में आई फिल्म जंजीर से एंग्री यंगमैन का टैग मिला और इस टैग को उन्होंने हमेशा बरकरार रखा। इसी साल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) से शादी की। दोनों की मैरिड लाइफ शानदार चल रही थी कि अचानक बिग बी जिंदगी में रेखा (Rekha) की एंट्री हुई। दरअसल, 1976 में आई फिल्म दो अनजाने में अमिताभ-रेखा ने पहली बार साथ काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। धीरे-धीरे दोनों के प्यार के किस्से मशहूर होने लगे और ये बात जया के कानों तक भी पहुंची। पहले तो उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब बात सिर से ऊपर चली गई तो जया बर्दाश्त नहीं कर पाई। फिर उन्होंने माइंड गेम खेलते हुए ऐसी चाल चली कि रेखा हमेशा के लिए बिग बी जिंदगी से दूर हो गई। नीचे पढ़ें कहानी उस रात की जब जया बच्चन ने पलटकर रख दी थी पूरी बाजी और पति की जिंदगी से दूर कर दिया था रेखा को...

कहा जाता है कि जया बच्चन ने कई बार पति अमिताभ बच्चन को रेखा से दूर रहने की हिदायद दी, लेकिन वे नहीं मानें। फिर जया ने एक दिन सबकुछ पलटकर रख दिया।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन अमिताभ बच्चन किसी फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर तो जया ने रेखा अपने घर डिनर पर बुलाया। जया ने फोन कर रेखा को घर पर इन्वाइट किया।
कहा जाता है कि जब जया ने रेखा को फोन किया था तो उन्होंने काफी डरते हुए फोन पर बात की थी। रेखा को लगा था कि जया उनपर भड़के की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जया ने बढ़े प्यार से रेखा को घर बुलाया।
जया बच्चन का इन्वीटेशन मिलने के बाद रेखा काफी डरते-डराते उनके घर पहुंची। जया ने रेखा का दिल से स्वागत किया। दोनों ने बैठकर खूब बातें की और साथ में डिनर भी किया। इस दौरान कहीं भी अमिताभ बच्चन का जिक्र नहीं हुआ।
रेखा डिनर कर जब घर लौटी तो जया उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आई और यहीं वो पल था जब सबकुछ बदल गया था। जया ने रेखा को अलविदा कहते हुए कहा- मैं कभी भी अमित को नहीं छोड़ूंगी। जया की बात सुन रेखा को होश उड़ गए थे।
रेखा-जया के साथ में डिनर करने वाली मीडिया की सुर्खियां बन गई। ये बात अमिताभ बच्चन के कान तक भी पहुंची। वे तुरंत सबकुछ समझ गए और उन्होंने रेखा से दूरी बना ली।
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के हिसाब से फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। शूटिंग को लेकर वो सीरियस भी नहीं रहती थीं। फिर एक दिन अमिताभ बच्चन ने उनको सलाह दी कि सीरियस होकर फिल्म करें। फिर रेखा सीरियस हो गई और अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट हो गई।
1981 में आई फिल्म सिलसिला अमिताभ बच्चन और रेखा की साथ वाली आखिरी फिल्म थी। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देखकर बिग बी उन पर भड़क गए थे और फिर लंबे समय तक दोनों ने साथ काम नहीं किया था।
ये भी पढ़ें
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों
कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप
HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह
VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा
खौफनाक हादसे ने बर्बाद कर दी थी इस हसीना की जिंदगी, हो गई थी ऐसी हालत कि खुद को नहीं पहचान पाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।