- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह
HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। ख्वाजा अहमद अब्बास की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
इस फिल्म में काम करने के बाद 1971 में उन्हें फिल्म आनंद में काम करने का मौका। फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया लेकिन फिर भी किस्मत ने साथ नहीं दिया।
आनंद के बाद उन्होंने करीब 12 फ्लॉप फिल्मों में काम किया। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण उनके साथ कोई हीरोइन तक काम करने को तैयार नहीं होती थी।
संजोग, बंसी बिरजू, एक नजर, रास्ते का पत्थर, गरम मसाला, जबान जैसी कुछ फ्लॉप फिल्में अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआती दौर में दी।
1973 में उन्हें फिलम जंजीर मिली वो भी इत्तेफाक से। इंडस्ट्री के 3 सुपरस्टार्स द्वारा जंजीर को ठुकरा देने के बाद बिग बी के पास ये फिल्म आई।
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में काम करने से बिग बी बहुत घबरा रहे थे। मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बिग बी सेट पर बैठकर बस कोका कोला पीते रहते थे।
कहा जाता है कि प्रकाश मेहरा को फिल्म के कोई हीरोइन नहीं मिल रही थी क्योंकि कोई भी अमिताभ के साथ काम करने के तैयार नहीं थी। उन्होंने जया भादुड़ी से बात और बहुत मुश्किल से उन्हें काम करने के लिए मनाया था।
कहा जाता है कि फिल्म जंजीर में जया भादुड़ी ने सिर्फ अमिताभ बच्चन की वजह से काम किया था। इसकी वजह ये थी कि दोनों में अफेयर चल रहा था। साथ ही दोनों ये भी तय किया था कि जंजीर हिट रही तो शादी कर लेंगे।
जंजीर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ बच्चन- जया भादुड़ी शादी के बंधन में बंध गए। इस फिल्म ने बिग बी की किस्मत पलटकर रख दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हालांकि, जंजीर के बाद आई अमिताभ बच्चन की कुछ फिल्में फ्लॉप रही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कई हिट भी दी। जैसे नमक हराम, अभिमान, मजबूर आदि।
1975 में आई दीवार, शोले, चुपके-चुपके मिली जैसी फिल्मों से उन्हें पहचान मिली। वे लगातार फिल्में साइन करते रहे और एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग भी करते रहे।
1976 में अमिताभ बच्चन ने दो अनजाने, कभी-कभी, हेरा फेरी, अदालत जैसी फिल्मों में काम किया। दो अनजाने वो फिल्म थी जिसमें उन्होंने पहली बार रेखा के साथ काम किया था।
अमिताभ बच्चन ने 1977 में कई हिट फिल्में दी। इसमें अमर अकबर एंथोनी, खून पसीना, परवरिश शामिल है। इस साल उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।
गंगा की सौगंध, कसमें वादे, बेशर्म, त्रिशूल, डॉन, मुकदर का सिकंदर जैसी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने काम किया। ये फिल्में 1978 में आई थी, जो हिट रही थी।
बता दें कि 70 से लेकर 80 तक के दशक तक अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। इसमें काला पत्थर, सुहाग, दोस्ताना, राम बलराम, शान, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, शक्ति जैसी कई फिल्में शामिल है।
90 का दशक आते-आते उनका स्टारडम थोड़ा फीका पड़ने लगा। इस दौरान उन्होंने कुछ हिट फिल्मों के साथ कई सुपर फ्लॉप फिल्में भी दी।
साल 2000 के दौरान उन्होंने अपने किरदार को चेंज किया और नाचने-गाने और रोमांस करने वाले रोल्स की जगह कैरेक्टर रोल प्ले करने शुरू किए। 2000 में आई मल्टी स्टाटर फिल्म मोहब्बतें हिट साबित हुई।
इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में एक्टिव है। हाल ही में आई उनकी ब्रह्मास्त्र हिट साबित हुई। वहीं, गुडबाय को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में है ऊंचाईयां, प्रोजेक्ट के, आंखें 2। फिलहाल वे गेम शो केबीसी 14 को होस्ट कर रहे है।