
मुंबई. फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) की भतीजी शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अब खबरे हैं कि एक और स्टार किड जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है और वो कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) है। इब्राहिम भी करन की फिल्म से जुड़े है। हालांकि इब्राहिम इस फिल्म में एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एसिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक करन की अगली फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे। माना जा रहा है कि इस साल जून या जुलाई तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। पिंकविला की खबर के मुताबिक इब्राहिम को अभी यह फैसला करना है कि वो फिल्म मेकिंग करना चाहते हैं या एक्टिंग हैं।
खबर के मुताबिक अभी इब्राहिम को लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। वो फिल्म से इसलिए जुड़े हैं ताकि फिल्म मेकिंग के प्रोसेस को समझ सकें। वो अभी बच्चे हैं, पढ़ाई कर रहे हैं और अभी उन्हें यह फैसला करना है कि वो एक्टर बनना चाहते हैं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं या कुछ और करना चाहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों से इब्राहिम अक्सर करन जौहर के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं और उनकी फोटोज भी सामने आई। यह माना जा रहा था कि वो जल्द ही फिल्मों में कदम रखेंगे। हालांकि फिल्मों में काम करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वैसे, इब्राहिम के पापा सैफ ने कुछ समय पहले यह हिंट दिया था कि इब्राहिम फिल्मों में कदम रख सकते हैं। सैफ ने बेटे के भविष्य और अभिनय में करियर के बारे में बात करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे चाहते है कि उनका बेटा भी ऋतिक रोशन की तरह ही धमाकेदार डेब्यू करें। जैसा ऋतिक ने फिल्म कहो ना प्यार है से क्या था। वहीं, सैफ की बेटी सारा अली खान फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।