Boycott के खिलाफ यूनिटी नहीं दिखाने पर सैफ अली खान ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, यूं निकाली भड़ास

बॉलीवुड के लिए ये साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा। एक के बाद के फिल्में फ्लॉप होती गई। इस साल दिग्गजों की फिल्में भी कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बायकॉट, फ्लॉप फिल्में और अन्य विषयों पर बात की।

Rakhee Jhawar | Published : Nov 22, 2022 5:21 AM IST / Updated: Nov 22 2022, 11:20 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा। उनकी रिलीज एकमात्र फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) लीड रोल में थे। इसी बीच सैफ ने एक इंटरव्यू दिया और कई सारे सब्जेक्ट पर बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने बायकॉट कल्चर को लेकर भी अपनी बात कही और भड़ास निकालते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा कि इसे लेकर इंडस्ट्री में एकता नहीं है। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्में, एक्टर्स की बढ़ती फीस की डिमांड अन्य विवादों पर भी बात की। 


बायकॉट कल्चर पर गुस्सा हुए सैफ अली खान
अन्य सब्जेक्ट के अलावा सैफ अली खान ने सबसे ज्यादा जोर बॉलीवुड के बायकॉट कल्चर पर दिया। उन्होंने लाल सिंह चड्ढा, ब्रह्मास्त्र और खुद की फिल्म विक्रम वेधा की रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए बायकॉट पर बात की। उन्होंने कहा- लोगों का यह वर्ग, जो बायकॉक कर रहा हैं, मुझे यकीन है कि यह रियल ऑडियंस नहीं है। फिल्मों को टारगेट करना, कहना ये खराब मूवी है, इसे बैन करना चाहिए या कैंसिल करना चाहिए.. यह सही नहीं है। मुझे दुख होता है कि बॉलीवुड में भी इसके खिलाफ एकता दिखाई नहीं देती है। जब तक हमारे पास वो कदम उठाने की क्षमता नहीं होगी, हम रियल में इस सच्चाई को कभी नहीं जान पाएंगे कि ये कैंसिल कल्चर कितनी प्रभावी है। उन्होंने कहा कि कैंसिल कल्चर डरावना होता है और यह एक विश्वव्यापी घटना है। उन्होंने कहा कि लेकिन जब आपकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है और इतने सारे लोग लाइन पर होते हैं, तो लो प्रोफाइल रखना और ऐसे रास्ते से हटाना स्पष्ट रूप से आसान होता है। 

Latest Videos


फिल्में मनोरंजन का साधन है
सैफ अली खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- जो लोग बायकॉ-बायकॉट कहते है मुझे नहीं लगता ये वास्तव में दर्शक है। लोग अपना मनोरंजन करना पसंद करते है, फिल्में देखना पसंद करते है, लेकिन इस बायकॉट की वजह से वे फिल्में देखने नहीं जाते है। हमारे देश में वास्तव में करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, आप पार्क में टहलने नहीं जा सकते हैं या अपने बच्चों के साथ नाव की सवारी नहीं कर सकते हैं। हमारे शहरों में मनोरंजन सीमित है, इसलिए एंटरटटेनमेंट के लिए फिल्में देखने की सही ऑप्शन है। 


- बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो ये साल उनके लिए भी अच्छा नहीं रहा। उनकी फिल्म विक्रम वेधा फ्लॉप रही। उनकी अपकमिंग फिल्म आदिरुपुरुष है, जिसमें व लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं। ये फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। फिलहाल, मेकर्स फिल्म के VFX पर दोबारा काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma