वेब सीरिज तांडव को लेकर इतने बड़े विवाद खड़े हो गए हैं कि 6 जगह FIR दर्ज हो चुकी है और सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी मामले का संज्ञान लिया है। खबर आ रही है कि मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में तांडव को लेकर धारा 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) के तहत मेकर्स और स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें सीरीज को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई कड़ा कानून लाए।
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) और डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) की वेब सीरीज 'तांडव' (tandav) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। डायरेक्टर ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांग ली है और अपना इरादा साफ किया है कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। सीरीज को लेकर इतने बड़े विवाद खड़े हो गए हैं कि 6 जगह FIR दर्ज हो चुकी है और सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी मामले का संज्ञान लिया है। तांडव के खिलाफ FIR के मामले में उत्तर प्रदेश के चार पुलिसकर्मी मुंबई पहुंचे हैं। जांच टीम के सदस्य अनिल कुमार सिंह और दयाशंकर दुबे मुंबई पुलिस से इजाजत लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिल रहे हैं। खबर आ रही है कि मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में तांडव को लेकर धारा 153 (ए), 295 (ए) और 505 (2) के तहत मेकर्स और स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यूपी पुलिस के मुंबई जाने को लेकर एजीडी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। उनका कहना है कि अलग-अलग जगहों पर FIR हुई है और उस FIR में कुछ लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। हमारी पुलिस इस मामले की जांच करने, मामले की तथ्यात्मक विवेचना करने गई है। किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी ना ही कोई हरासमेंट किया जाएगा।
मेकर्स की गिरफ्तारी वाली बात पर प्रशांत कुमार ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि जांच होने के बाद उचित कार्रवाई होगी। पुलिस की जो टीम मुंबई गई है, उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें सीरीज को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई कड़ा कानून लाए।
ये है पूरा विवाद
'तांडव' के पूरे विवाद के बारे में बात की जाए तो ये वेब सीरीज डायरेक्टर अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट की गई है। सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब के एक सीन को लेकर हो रहा है। सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा हैं। मेकर्स की तरफ से माफी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है।