
मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है। टी सीरिज ने कुछ मिनट पहले ही अपने ट्विटर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फोटो के साथ पोस्ट शेयर कर लिखा- सैफ अली खान ने विक्रम वेधा के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में पूरी कर ली है। ये फिल्म वर्ल्डवाइल्ड 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट में शेयर की फोटो पर सैफ एक शख्स पर बंदूक तानते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये शख्स और कोई नहीं बल्कि इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर है। साथ में को-डायरेक्टर गायत्री भी नजर आ रही है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं।
पुलिसवाले बने है सैफ अली खान
फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। बता दें कि ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
19 साल बाद साथ दिखेंगे साफ-ऋतिक
आपका बता दें कि सैफ और ऋतिक 19 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर आपस में भिड़ते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2002 में फिल्म ना तुम जानो ना हम में दिखे थे। बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में नजर आए थे। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई। दीपिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है।
- बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में है और उनके साछ कृति सेनन भी नजर आएंगी। इस फिल्म प्रभास भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं और सैफ लंकेश बने हैं।
ये भी पढ़ें
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार
Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।