
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में से एक काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर रेवती (Revathy) की फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) लीड रोल में है। हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 1.3 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है। आपको बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी उछाल देखी गई और इसने 70 लाख रुपए की कमाई की। बता दें कि फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक एक गंभीर बीमारी पर बेस्ड हैं।
सलाम वेंकी को मिल रहा इन फिल्मों कॉम्पीटिशन
आपको बता दें कि काजोल की फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई उस वक्त कई फिल्में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए बैठी थी। बता दें कि अजय देवगन की दृश्यम 2 पिछले 23 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था और अभी तक फिल्म 203 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं, इस वक्त वरुण धवन की भेड़िया, आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो सहित अन्य फिल्में भी सिनेमाघरों में परफॉर्म कर रही है। ऐसे में काजोल की फिल्म सलाम वेंकी को खास रिसपॉन्स नहीं मिल रहा है।
- रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल की फिल्म सलाम वेंकी को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। कहा जा रहा कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाएगी। फिल्म में काजोल-विशाल के अलावा प्रकाश राज, राजीव खंडेलवाल और राहुल बोस लीड रोल में है।
- फिल्म सलाम वेंकी मां-बेटे की इमोशनल कहानी है। काजोल ने विशाल जेठवा की मां का रोल प्ले किया है, जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। अपने बेटे को तकलीफ में देखने के बाद उसके लिए इच्छा मृत्यु की मांग करती है। हालांकि, मां-बेटे का यह इमोशनल ड्रामा दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाया। फिल्म में काजोल ने हमेशा की तरह की अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी है।
ये भी पढ़ें
इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा
2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।