Salim Ghouse डायलॉग के लिए नहीं लेते थे दूसरा टेक, जानें पत्नी और बेटे के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए

दिग्गज एक्टर सलीम घोष हमारे बीच नहीं रहे। 70 साल की उम्र में वो 28 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह गए। अपनी मूवी और टीवी सीरियल के जरिए वो हमेशा हमारे बीच रहेंगे। 

मुंबई. वेटरन एक्टर सलीम घोष (Salim Ghouse) हमारे बीच नहीं हैं। गुरुवार को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस लीं।10 जनवरी 1952 में चेन्नई में पैदा हुए सलीम घोष ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवी में काम किया। इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल में नजर आए। बहुत कम लोगों को पता है कि वो एक बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट थे। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक में उन्होंने अपनी एक्टिंग का परचम लहराया।

फिल्म कोयला में अमरीश पुरी के छोटे भाई बृजवा का खास रोल निभाने के लिए जाना जाता है। वो इसमें विलेन के किरदार में सब पर भारी पड़े। सलीम घोष विलेन के किरदार में कई मूवी में नजर आएं। पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग का गुर सीखा। यहीं पर उनकी मुलाकात अनीता से हुई। एक्टिंग सीखते-सीखते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। कुछ वक्त तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। 

Latest Videos

सलीम घोष नेट वर्थ 

इनका एक बेटा आर्यमा सलीम हैं। वो पेशे से एक डांसर और एक्टर हैं। सलीम घोष ने अपनी पत्नी और बेटे के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर गए हैं। इनके नेटवर्थ की बात करें तो 38 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को ये छोड़कर गए हैं।

इन मूवी में नजर आ चुके हैं घोष

एशियानेट सलीम घोष की संपत्ति की पुष्टि नहीं करता है। उनकी मूवी की बात करें तो  कलयुग, सोल्जर, मंथन, कोयला, चक्र, सारांश, सरदारी बेगम, मोहन जोशी हाजिर हो, त्रिकाल आघात आदि फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाया। इसके अलावा वो साउथ की कई फिल्मों में विलेन बनकर लोगों का दिल जीता। 

टीवी शो के जरिए घर-घर पहुंचे थे सलीम घोष

साल 1978 में  स्वर्ग नर्क से करियर की शुरुआत करने वाले सलीम घोष को अपनी पहचान बनाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। मूवी के अलावा वो टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।भारत एक खोज शो के जरिए वो घर-घर में फेमस हो गए। उन्होंने इसमें कृष्ण, राम, टीपू सुल्तान समेत कई किरदार निभाए। सुबह,ये जो है जिंदगी,एक्स जोन,संविधान टीवी शो में भी इन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इनके बारे में कहा जाता है कि वो कोई भी डायलॉग एक टेक में ही बोल देते थे। उन्हें दूसरा टेक लेने की जरूरत नहीं पड़ती थीं।

और पढ़ें:

70 साल की उम्र में एक्टर Salim Ghouse ने ली अंतिम सांस, 'भारत एक खोज'से बनी थी हर घर में पहचान

शादी के 3 महीने बाद ही पवन सिंह की पहली पत्नी ने कर ली थी खुदकुशी, इस एक्ट्रेस को प्यार में दिया धोखा

करना हो वजन कम तो जानें Kareena kapoor का वेट लॉस सीक्रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December