सलमान खान इनके साथ मिलकर बना रहे Salim-Javed की जोड़ी पर डॉक्यूमेंट्री, इस नाम से यहां होगी रिलीज

सलीम-जावेद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ये डॉक्यूमेंट्री दोनों राइटर्स  के बच्चे यानी सलमान खान, जोया अख्तर और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए सलीम-जावेद की जोड़ी की शुरुआत से लेकर उनके अबतक के सफर को लोगों के सामने लाया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री अगले साल रिलीज होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 4:09 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड की फिल्मों का स्क्रीन प्ले और कहानियां लिखने वाली जोड़ी सलीम-जावेद (Salim-Javed) पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ये डॉक्यूमेंट्री दोनों राइटर्स  के बच्चे यानी सलमान खान (Salman Khan), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री का नाम एंग्री यंग मैन (Angry Young Man) है और इसे सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। इसका डायरेक्शन नम्रता राव करेंगी। 


सलीम-जावेद का सफर
रिपोर्ट्स की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए सलीम-जावेद की जोड़ी की शुरुआत से लेकर उनके अबतक के सफर को लोगों के सामने लाया जाएगा। आपको बता दें कि सलीम-जावेद की इस सुपरहिट जोड़ी ने कई बेहतरीन फिल्में लिखी हैं। इनमें शोले, डॉन, क्रांति, सीता और गीता, हाथ की सफाई, दीवार, काला पत्थर, दोस्ताना, मिस्टर इंडिया और शान जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 

Latest Videos


अमिताभ बच्चन को बनाया एंग्री यंग मैन
ये तो सभी जानते हैं कि इसी जोड़ी ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन बनाया। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो जोया अख्तर पिछले दो महीनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। ये पहला मौका है जब किसी प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और अख्तर एक साथ आ रहे हैं। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री अगले साल रिलीज होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। वहीं खबरें यह भी हैं कि तीनों मिलकर सलीम-जावेद पर एक फीचर फिल्म भी बनाने का प्लान कर रहे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़ का कारोबार
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट । Maharashtra Jharkhand Election