
मुंबई. बॉलीवुड की फिल्मों का स्क्रीन प्ले और कहानियां लिखने वाली जोड़ी सलीम-जावेद (Salim-Javed) पर एक डॉक्यूमेंट्री बनने जा रही है। ये डॉक्यूमेंट्री दोनों राइटर्स के बच्चे यानी सलमान खान (Salman Khan), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री का नाम एंग्री यंग मैन (Angry Young Man) है और इसे सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। इसका डायरेक्शन नम्रता राव करेंगी।
सलीम-जावेद का सफर
रिपोर्ट्स की मानें तो इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए सलीम-जावेद की जोड़ी की शुरुआत से लेकर उनके अबतक के सफर को लोगों के सामने लाया जाएगा। आपको बता दें कि सलीम-जावेद की इस सुपरहिट जोड़ी ने कई बेहतरीन फिल्में लिखी हैं। इनमें शोले, डॉन, क्रांति, सीता और गीता, हाथ की सफाई, दीवार, काला पत्थर, दोस्ताना, मिस्टर इंडिया और शान जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन को बनाया एंग्री यंग मैन
ये तो सभी जानते हैं कि इसी जोड़ी ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन बनाया। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो जोया अख्तर पिछले दो महीनों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। ये पहला मौका है जब किसी प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और अख्तर एक साथ आ रहे हैं। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री अगले साल रिलीज होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। वहीं खबरें यह भी हैं कि तीनों मिलकर सलीम-जावेद पर एक फीचर फिल्म भी बनाने का प्लान कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।