Dabangg की एनिमेटेड सीरिज में चुलबुल पांडे की धांसू एंट्री, सलमान खान बोले- स्वागत नहीं करोगे हमारा

फिल्म दबंग के बाद ही सलमान खान को बॉलीवुड को दबंग माना जाने लगा। सलमान ने अपने छोटे फैंस के लिए उनकी फिल्म दबंग को एनिमेटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया है। हाल ही में खुद इस बात का अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि उनकी ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 31 2021, 09:46 AM IST

मुंबई. फिल्म दबंग (Film Dabangg) के बाद ही सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड को दबंग माना जाने लगा। इस फिल्म में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभाकर सलमान ने खूब वाहवाही लुटी। यह फिल्म शानदार एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक से भूरपूर थी। सलमान ने अपने छोटे फैंस के लिए उनकी फिल्म दबंग को एनिमेटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया है। हाल ही में खुद इस बात का अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि उनकी ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है। अपने ट्वीट में सलमान ने लिखा- बच्चों से याद आया… स्वागत नहीं करोगे हमारा। चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं डिज्नी प्लस एचएस वीआईपी पर...। वही एक्शन वही मस्ती लेकिन नए अवतार में...। अब तो हमारा स्वागत करो।


दबंग की इस एनिमेटेड सीरीज में सुपर कॉप चुलबुल पांडे (सलमान खान), छेदी सिंह (सोनू सूद), रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) और प्रजापति जी (दिवंगत विनोद खन्ना) भी एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे। ये सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रविवार को रिलीज हुई। इस सीरीज को खासकर बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इस सीरीज का निर्माण एनिमेशन स्टूडियो कॉस्मोस-माया के अंतर्गत किया गया है। सलमान ने रविवार को अपने ट्विटर दबंग के एनिमेटेड वर्जन का प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- भइयाजी स्माइल! आ गए हैं चुलबुल पांडे अपने एनिमेटेड अवतार में। दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से, हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर।


सलीम खान ने माना राधे अच्छी फिल्म नहीं
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान  की फिल्म 'राधे : योर मोस्टवांटेड भाई' को क्रिटिक्स की आलोचना झेलनी पड़ रही है। यहां तक कि केआरके से लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने राधे को लेकर कई जोक्स और मीम्स बनाए हैं। फिल्म की चौतरफा निगेटिव पब्लिसिटी के चलते सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया है। इन सबके बीच सलमान के पिता और स्क्रीन राइटर सलीम खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में सलीम खान ने माना है कि राधे अच्छी फिल्म नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो फिल्‍म थी 'दबंग 3' वह डिफरेंट थी। 'बजरंगी भाईजान' अच्‍छी थी। 'राधे' को तो बिल्कुल भी ग्रेट फिल्‍म नहीं कहा जा सकता, लेकिन कमर्शियल फिल्मों की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिलें। उन्होंने आगे कहा था- कमर्शियल फिल्मों में काम करने वाले आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए। जो फिल्में खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो फिल्म निर्माण और बिजनेस का साइकल ही खत्म हो जाएगा। अगर इस हिसाब से देखें तो राधे के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं और उसने बिजनेस किया है। बाकी राधे कोई महान फिल्म नहीं है।
 

सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें सलमान खान की फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में इस मई पर रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। वे अब फिल्म टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह किक 2 में जैकलिन फर्नांडीस के साथ और कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।

Share this article
click me!