काला हिरण शिकार मामले में 28 सितंबर को सलमान खान की पेशी, फिलहाल जमानत पर बाहर है एक्टर

काला हिरण शिकार (Blackbuck Poacing Case) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) केस में सलमान खान (Salman khan) को जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ने 28 सितम्बर को पेश होने के आदेश दिए हैं। मामले में सोमवार को सलमान की याचिका पर काला हिरण शिकार प्रकरण व राज्य सरकार की याचिका पर आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई और सलमान को अगली सुनवाई पर खुद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। 

काला हिरण शिकार (Blackbuck Poacing Case) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) केस में सलमान खान (Salman khan) को जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ने 28 सितम्बर को पेश होने के आदेश दिए हैं। मामले में सोमवार को सलमान की याचिका पर काला हिरण शिकार प्रकरण व राज्य सरकार की याचिका पर आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई और सलमान को अगली सुनवाई पर खुद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। अब 28 सितम्बर को जोधपुर कोर्ट में सलमान को पेश होना होगा। ऐसे में सलमान आते हैं या फिर हाजिरी माफी की अपील करते हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है।

Latest Videos

अक्टूबर 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने सलमान को दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि मामले में सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।

The Hearing On The Petition Filed Against The Decision In Salman Khan Black  Deer Hunting Case

सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जेल भेज दिया गया था। हालांकि फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं। सलमान ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे रखी है। इसी तरह 1998 में सलमान पर लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी हथियार रखने का आरोप लगा था। बाद में सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया, जिस पर राज्य सरकार ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात