सलमान खान ने बहनोई के सामने उतारी शर्ट, विघ्नहर्ता गाने में आयुष शर्मा को दिखाए 6 पैक एब्स

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम द ट्रुथ'  का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) गुरुवार को रिलीज हो गया है। गणेश चतुर्थी से ठीक पहले रिलीज हुए इस गाने में सलमान एक बार फिर शर्टलैस अवतार में नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 1:05 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम द ट्रुथ'  का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) गुरुवार को रिलीज हो गया है। गणेश चतुर्थी से ठीक पहले रिलीज हुए इस गाने में सलमान एक बार फिर शर्टलैस अवतार में नजर आए। खास बात ये है कि सलमान इस बार अपने बहनोई आयुष के सामने ही 6 पैक एब्स दिखाते नजर आए। 

गाने में सलमान खान पुलिस की वर्दी पहने गणपति बप्पा की आरती उतारते नजर आ रहे हैं। वहीं एक सीन में सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ जोर-आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan) स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आ रहे हैं। गाने में सबसे ज्यादा ध्यान सलमान खान के लुक्स पर है। सलमान सबसे पहले पग पहने हुए पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं। इसके बाद वो गणपति पंडाल में पहुंचते हैं और वहां बप्पा की आरती उतारते हैं। 

Latest Videos

बता दें कि इस गाने को मराठी फिल्मों में म्यूजिक देने वाली हिट जोड़ी अजय-अतुल के अजय गोगावले ने गाया है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर लॉन्च किया है। 9 सितंबर को रिलीज होने के कुछ घंटों में ही इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में सलमान के लुक की जमकर तारीफ हो रही है। एक शख्स ने कहा- सलमान भाई का युग कभी खत्म नहीं होगा। एक और शख्स ने कहा- भाई की झलक, सबसे अलग। वहीं एक शख्स ने कहा- आयुष शर्मा फिल्म के लीड एक्टर हैं लेकिन सलमान भाई के सामने कोई उनकी बात ही नहीं कर रहा है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts