
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम द ट्रुथ' का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) गुरुवार को रिलीज हो गया है। गणेश चतुर्थी से ठीक पहले रिलीज हुए इस गाने में सलमान एक बार फिर शर्टलैस अवतार में नजर आए। खास बात ये है कि सलमान इस बार अपने बहनोई आयुष के सामने ही 6 पैक एब्स दिखाते नजर आए।
गाने में सलमान खान पुलिस की वर्दी पहने गणपति बप्पा की आरती उतारते नजर आ रहे हैं। वहीं एक सीन में सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ जोर-आजमाइश करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan) स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आ रहे हैं। गाने में सबसे ज्यादा ध्यान सलमान खान के लुक्स पर है। सलमान सबसे पहले पग पहने हुए पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं। इसके बाद वो गणपति पंडाल में पहुंचते हैं और वहां बप्पा की आरती उतारते हैं।
बता दें कि इस गाने को मराठी फिल्मों में म्यूजिक देने वाली हिट जोड़ी अजय-अतुल के अजय गोगावले ने गाया है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर लॉन्च किया है। 9 सितंबर को रिलीज होने के कुछ घंटों में ही इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में सलमान के लुक की जमकर तारीफ हो रही है। एक शख्स ने कहा- सलमान भाई का युग कभी खत्म नहीं होगा। एक और शख्स ने कहा- भाई की झलक, सबसे अलग। वहीं एक शख्स ने कहा- आयुष शर्मा फिल्म के लीड एक्टर हैं लेकिन सलमान भाई के सामने कोई उनकी बात ही नहीं कर रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।