Salman Khan सेल्फी ले रहे शख्स पर भड़क उठे , गुस्से में फटकारते हुए कही ये बात

Published : Nov 08, 2021, 02:23 PM ISTUpdated : Nov 08, 2021, 02:25 PM IST
Salman Khan सेल्फी ले रहे शख्स पर भड़क उठे , गुस्से में फटकारते हुए कही ये बात

सार

सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'अंतिम : द ट्रुथ' (Antim The Truth) में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी काम कर रहे हैं। इसी बीच, सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'अंतिम : द ट्रुथ' (Antim The Truth) में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी काम कर रहे हैं। इसी बीच, सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। दरअसल, एयरपोर्ट पर एक फैन सलमान खान के साथ जबर्दस्ती सेल्फी खिंचाने की कोशिश कर रहा था, ये देख सलमान का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाई। 

वीडियो में एक फैन सलमान के साथ सेल्फी खिंचाने की रिक्वेस्ट करता नजर आ रहा है। इस पर सलमान भी राजी हो जाते हैं और उसके साथ खड़े होकर फोटो खिंचाने लगते हैं। लेकिन वो शख्स फोटो खिंचाने के बजाय सलमान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है। इसके बाद वहां मौजूद फोटोग्राफर उस शख्स से कहते हैं कि वो सलमान के साथ उसकी फोटो खींच रहे हैं इसलिए वो अपना फोन हटा ले। लेकिन वो शख्स उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए सलमान के साथ सेल्फी लेने लगता है। इस पर सलमान भड़क उठते हैं और गुस्से में कहते हैं- चल नाचना बंद कर। इतना सुनते ही वो शख्स वहां से खिसक लेता है। 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'अंतिम' में नजर आने वाले हैं। इसमें वो एक बार फिर पुलिस वाले का रोल करते दिखेंगे। इसके अलावा सलमान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में भी नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए कास्टिंग जारी है। खबरों की मानें तो फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कुछ चेहरे भी नजर आ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें -

2 साल की बेटी लिए Karanvir Bohra के घर पार्टी में पहुंची Balika Vadhu की एक्ट्रेस, इस वजह से नहीं आया पति

आखिर कौन था वो शख्स जो चाहता था Bhagyashree के साथ घिनौनी हरकत करें Salman Khan, उड़ गई थी एक्ट्रेस की नींद

Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR

Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे