- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR
Anushka Shetty Birthday: 2 भाइयों की इकलौती बहन हैं Bahubali की देवसेना, कभी ड्राइवर को दी थी इतने लाख की CAR
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी फैमिली में उनके अलावा कोई भी फिल्मों से जुड़ा नहीं रहा है। अनुष्का के पिता का नाम एएन विट्ठल शेट्टी और मां का प्रफुल्ला शेट्टी है। अनुष्का के दो भाई हैं। बड़े भाई का नाम साई रमेश शेट्टी और छोटे का गुणरंजन शेट्टी है।
अनुष्का शेट्टी के बड़े भाई साई रमेश की शादी हो चुकी है। उनकी भाभी का नाम सलोनी है। अनुष्का शेट्टी ने साल 2005 में पुरी जगन्नाथ के साथ फिल्म 'सुपर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अनुष्का शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी के पास करीब 140 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 और टोयोटा कोरोला जैसी लग्जरी कारे हैं। इसके अलावा अनुष्का कई बड़े ब्रांड्स के ऐड करती हैं। इनमें एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन शामिल हैं।
ग्लैमरस दुनिया में आने से पहले अनुष्का लोगों को योगा सिखाती थीं। उनकी फैमिली का कोई भी मेंबर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है। स्टारडम से पहले अनुष्का भरत ठाकुर के अंडर में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं। इसी बीच उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्म ऑफर कर दी।
वैसे, अनुष्का शेट्टी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। खासकर बाहुबली के को-स्टार प्रभास के साथ उनके अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं।
कहा जाता है कि 2015 में अनुष्का की शादी तय हो गई थी। लेकिन प्रभास के कहने पर उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी। दरअसल, प्रभास चाहते थे कि अनुष्का सिर्फ 'बाहुबली' की शूटिंग पर ध्यान दें।
कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। 40 साल की अनुष्का 'बाहुबली' के अलावा विक्रमरकुडू (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015), भागमती और निशब्दम जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें -
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग
Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर