सलमान खान को धमकाने राजस्थान से आए थे 3 लोग, मुंबई पुलिस ने बताया आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह?

Published : Jun 10, 2022, 02:57 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 05:11 PM IST
सलमान खान को धमकाने राजस्थान से आए थे 3 लोग, मुंबई पुलिस ने बताया आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह?

सार

मुंबई पुलिस की मानें तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध सौरभ कांबले ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि सलमान खान को धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले दिनों सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी किसने दी थी, इस पर अभी तक सस्पेंस ही चल रहा था। लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को धमकी भरा लेटर भिजवाया था।

तीन लोग राजस्थान से मुंबई आए थे

रिपोर्ट्स में पुलिस ऑफिसर्स के हवाले से लिखा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी भरा पत्र जारी किया था और इसे पहुंचाने के लिए तीन लोग जालौर, राजस्थान से मुंबई आए थे। पत्र छोड़ने के बाद ये तीनों लोग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संदेह में पुलिस हिरासत में चल रहे महाकाल उर्फ़ सिद्धेश उर्फ़ सौरभ कांबले से भी मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह बात खुद 20 साल के सौरभ कांबले ने पुलिस के सामने कबूल की है।

फिरौती वसूलना था धमकी देने का मुख्य मकसद

पुलिस के मुताबिक़, महाकाल ने यह खुलासा भी किया है सलमान को धमकी देने का मकसद उनसे फिरौती वसूलना था। बताया जा रहा है कि इसकी प्लानिंग सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई और बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्रम बराड़ ने की थी। पुलिस के मुताबिक़, तीन लोगों को मुंबई भेजने वाला विक्रम बराड़ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद बनी परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहता था।

5 जून को एक बेंच पर रखा मिला था ख़त 

5 जून को जब सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह की सैर करने के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बेंच पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें एक अज्ञात ख़त मिला था। इसमें सलमान खान और सलीम खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई थी। साथ ही सबसे नीचे अंग्रेजी अक्षर एल और बी लिखे हुए हुए थे। पुलिस को शुरुआत से ही संदेह था कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हैं और अब जबकि उसकी गैंग के सदस्य ने खुद यह बात स्वीकार कर ली है तो स्थिति स्पष्ट हो गई है। धमकी मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस ने सलमान खान को सुरक्षा मुहैया करा दी थी। 

'भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका टाइटल पिछले दिनों ही बदलकर भाईजान कर दिया गया है। इसके अलावा सलमान को शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' में कैमियो करते देखा जाएगा। उनकी अन्य फ़िल्में 'गॉडफादर' और 'टाइगर 3' भी रिलीज की कतार में हैं।

और पढ़ें...

4 पैर, 4 हाथ के साथ बच्ची ने काटे जिंदगी के 2 साल, सोनू सूद की दरियादिली देख लोग बोले- इंसान के रूप में भगवान

आखिर क्यों दोबारा मां नहीं बन सकीं महिमा चौधरी? एक्ट्रेस ने खुद खोला था यह राज

कंडोम बेच रहीं नुसरत भरूचा, जिन 11 चीजों पर बात करते हुए लोगों को आती है शर्म, उन्हीं पर बनीं ये फ़िल्में

महिमा चौधरी का खुलासा- पैरेंट्स को भी नहीं बताई थी कैंसर की बात, उन्हें भी ख़बरों से ही पता चलेगा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे