सलमान खान ने लिया अपनी इस फिल्म को बंद करने का फैसला? जानिए आखिर किस बात से घबरा गए 'भाईजान'

अनीस बज्मी 2005 में 'नो एंट्री' लेकर आए थे और इस कॉमेडी फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता की अहम भूमिका थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman khan) ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री 2'(No Entry 2) बंद करने का फैसला लिया है। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है और इसकी वजह फाइनेंशियल कॉम्प्लिकेशंस बताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सलमान खान इस फिल्म को दिल से करना चाहते थे और इसका निर्माण भी वही करना चाहते थे। लेकिन यह अब नहीं बन रही है।

स्क्रिप्ट पर फंसा पेंच

Latest Videos

कहा यह तक जा रहा है कि सलमान खान फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ इसकी स्क्रिप्ट को लेकर भी बैठे थे और उन्हें लगा था कि यह पिछले दशक में पढ़ी गई सबसे मजेदार स्क्रिप्ट्स में से एक है। हालांकि, एक फिल्म स्टूडियो द्वारा अपनी दुकान बंद करने की वजह से इसका पहला पार्ट कई कानूनी उलझनों में फंस गया था। कथिततौर पर सलमान खान को लगा था कि वे इस कॉन्फ्लिक्ट को आसानी से सुलझा लेंगे। लेकिन जब उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच की तो उन्हें समस्या काफी उलझी हुई नजर आई।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि विचार सभी को भुगतान करने और राइट्स हासिल करने का था। लेकिन जब उन स्टेकहोल्डर्स की लिस्ट बनाई गई, जिन्हें पैसा दिया जाना था तो यह तय बजट से आगे बढ़ गई। सलमान के आसपास के लोगों को लगा कि फिल्म फ्लोर पर आने के बाद किसी थर्ड पार्टी द्वारा इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की प्रबल संभावना थी। क्योंकि राइट्स स्पष्ट नहीं थे और अगर ऐसा होता है तो उन्हें अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

बेहद एक्साइटेड थे सलमान

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सलमान खान इस फिल्म को करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे। लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि कुछ भी नहीं हो पा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अनीस बज्मी अपनी सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म '5 मिनट का सुपरहीरो' पर बढ़ गए हैं। वहीं, सलमान खान अगले साल जनवरी-फ़रवरी में शुरू करने के लिए नई स्क्रिप्ट की तलाश में जुट गए हैं।

सलमान खान की अन्य फ़िल्में

सलमान खान की अन्य फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वे चिरंजीवी स्टारर 'गॉड फादर' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' शामिल हैं और हाल ही में सलमान ने एलान किया है कि ये दोनों फ़िल्में अगले साल ईद और दिवाली पर रिलीज होंगी।  वे शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' में कैमियो करती दिखाई देंगे।

और पढ़ें....

रणवीर सिंह ने क़ानून तोड़ते हुए मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई 3.9 करोड़ की कार! लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Bigg Boss: साजिद खान खुद बोले- मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था, बहन फराह खान ने सलमान से लगाई मदद की गुहार

''मैं दिवाली के लड्डुओं में पीरियड्स का खून मिलाती हूं''... कंगना रनोट का SHOCKING खुलासा

Drishyam 2: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन वाइफ और 'बेटियों' ने ढाया कहर, देखें ट्रेलर लॉन्च की 7 PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'