
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही है। इनमें से कुछ फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म अतरंगी रे (Atragi Re) 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) भी अपनी फिल्म अंतिम (Antim) इसी दिन ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है सलमान, अक्षय से पंगा लेने के मूड में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म अंतिम सिनेमाघरों में नवंबर में रिलीज हुई। फिल्म को बॉक्सऑफिस पर औसत रिस्पॉन्स मिला। इसके पहले भी अक्षय-सलमान की फिल्मों का क्लैश ओटीटी पर हो चुका है। बता दें कि 2020 में ईद के मौके पर अक्षय की फिल्म लक्ष्मी और सलमान की फिल्म राधे रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
सारा-धनुष के साथ अक्षय कुमार
डायेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष (Dhanush) ने भी काम किया है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। सारा-धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। तीन मिनट आठ सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। तो वहीं, रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।
- अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था - अतरंगी रे फिल्म सारा अली खान और धनुष की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बैगर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो राय अवाक रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ।
- अक्षय का मानना है कि अगर अतरंगी रे दर्शकों के बीच क्लिक कर पाती है तो इसका श्रेय सिर्फ सारा अली खान और धनुष को ही जाएगा। सारा बहुत प्रोफेशनल हैं और मेरा मानना है कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है। धनुष एक बेहतरीन एक्टर हैं।
ये भी पढ़ें-
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।