Katrina Kaif ने इतने दिनों बाद शेयर की हनीमून फोटो, इस खास चीज को दिखाकर किया सभी को क्रेजी

Published : Dec 19, 2021, 07:44 AM IST
Katrina Kaif ने इतने दिनों बाद शेयर की हनीमून फोटो, इस खास चीज को दिखाकर किया सभी को क्रेजी

सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। अब जाकर कैट ने अपनी हनीमून से जुड़ी फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में वे अपने में रची मेहंदी दिखाती नजर आ रही है। 

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में कपल मालदीव्स से हनीमून मनाकर मुंबई लौट आया है। अब जाकर कैट ने अपनी हनीमून से जुड़ी फोटो शेयर की है। शेयर की फोटो में वे अपने में रची मेहंदी दिखाती नजर आ रही है। फोटो शेयर कर उन्होंने सिर्फ दिल वाला इमोजी शेयर किया है। जैसे ही मेहंदी रचे हाथों की फोटो शेयर की सोशल मीडिया पर लोग उनके हाथों में विक्की कौशल का नाम खोजने लगे। आपको बता दें कि कैटरीना ने अपने हाथों में बेहद खास जगह पर पति विक्की कौशल का नाम लिखवाया है। उन्होंने अपने फिंगर रिंग पर विक्की का नाम लिखा है। फोटो के बैकग्राउंड में नीला समुदंर है, इसलिए लोग ये अनुमान लगा रहे है कि ये फोटो उनके हनीमून की है। इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 


कैंसिल करना पड़ा रिसेप्शन
आपको बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित बरवाड़ा फोर्ट में शादी के बाद कपल के दोस्तों और करीबियों को ग्रैंड रिसेप्शन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले थे। लेकिन ताजा जनकारी की मानें तो उन्होंने अपना रिसेप्शन जनवरी तक खिसका दिया है। ऐसा करने की कुछ वजह सामने आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो विक्की और कैटरीना रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं। प्लान है कि या तो आने वाले हफ्ते में रिसेप्शन करना है। वहीं, रिसेप्शन डेट जनवरी के शुरुआती हफ्ते में पुश की जा सकती है, क्योंकि इस वक्त मुंबई में कोरोना केस बढ़ रहे हैं।


- कपल के सामने एक दिक्कत ये भी है कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते कई सेलेब्स ट्रैवल कर रहे हैं। वे रिसेप्शन के लिए मुंबई में मौजूद नहीं होंगे। कैटरीना-विक्की अपने मेहमानों की उपस्थिति पर भी नजर रख रहे हैं। वहीं, एक करीबी ने खुलासा किया कि बीएमसी गाइडलाइंस जारी करने को लेकर काफी सख्त है। इसके हिसाह से जो भी बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रख पब्लिक में जा रहे हैं, टेस्ट करने के बच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।


- बता दें कि कपल अपने नए घर में शिफ्ट होगा। जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया। 4 बीएचके के इस अपार्टमेंट में इंटीरियर का काम भी पूरा हो चुका है। खबरों की मानें तो रिसेप्शन के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। वहीं, विक्की के पास भी कई प्रोजेक्ट्स है। 

 

ये भी पढ़ें-
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram

Mahie Gill Birthday Special:'देव डी' से चमकी माही का करियर दबंग की वजह से हुआ खराब, जानें कुछ अनसुनी बातें

Round Up 2021: Kareena Kapoor और Shilpa Shetty के पति से लेकर इन सेलेब्स की कॉन्ट्रोवर्सी से दहला बॉलीवुड

Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन

Suresh Oberoi Birthday: पाकिस्तान से आकर इस शख्स ने इंडस्ट्री में मचाया तहलका, आवाज के दम पर चला जादू

Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल

John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?