
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का मौसम चल रहा है। कई सितारे सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। वहीं कई लेने की तैयारी में हैं। इसी में एक नाम मौनी रॉय (Mouni Roy) का भी है। एक्ट्रेस को लेकर जो खबर वायरल हो रही है उसके मुताबिक वो जनवरी 2022 में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी। 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच वो दुल्हन बनकर फेरे लेंगी। शादी से पहले अदाकारा हर मूमेंट को जी रही हैं।
हाल ही में उनकी दोस्त आश्का गोराडिया (aashka goradia) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें मौनी रॉय गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गोवा में बैचलर पार्टी दी है। इतना ही नहीं आश्का ने कैप्शन में जो बातें लिखी हैं उससे भी यही पता चलता है कि ये बैचलर पार्टी की तस्वीरें हैं।
बैचलर पार्टी की कई तस्वीरें हुई वायरल
आश्का ने गोवा से सिलसिलेवार कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आश्का मौनी को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में मौनी का पूरा गर्ल गैंग नजर आया। सभी ब्लैक बाथरोब्स में एक दूसरे को गले लगाए खुशियां मनाते दिखाई दिए। मौनी और उनके दोस्त के हाथ में प्लेकार्ड्स देख सकते हैं। जिसमें 'Bride to Be'लिखा हुआ है। इसके अलावा पूल पार्टी की फोटोज शेयर की गई है।
मौनी सूरज नांबियार के साथ लेंगी सात फेरे
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आश्का लिखती हैं, 'शानदार महिलाओं के साथ और भी शानदार पल...Monobinaaa @mouniroy की खुशियों का जश्न मनाते हुए, शुभकामनाएं और सिर्फ शुभकामनाएं, ये तुम्हारे लिए है Mo Mo।' मौनी ने भी तस्वीरों पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'My Baby, मैं हम सबसे प्यार करती हूं।' बता दें कि मौनी रॉय दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लेंगी। हाल ही में उन्हें दुबई में देखा गया था। कयास लगा जा रहे थे कि उन्होंने वहां पर सगाई कर ली है।
और पढ़ें:
Kajal Raghavani ने भोजपुरी इंडस्ट्री का बताया 'काला' सच, अश्लीलता और जातिवाद का यहां चलता है खेल
Vicky Kaushal शादी के 10 दिन बाद लौटे शूटिंग पर, फैंस ने पूछा- खा लिए हलवा..कैटरीना भाभी किधर हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।