Shocking: सलमान खान की 'नो एंट्री में एंट्री' में होगी 10 हीरेइन, एक-एक लीड एक्टर निभाएगा इतने किरदार

Published : Jun 17, 2022, 08:35 AM IST
Shocking: सलमान खान की 'नो एंट्री में एंट्री' में होगी 10 हीरेइन, एक-एक लीड एक्टर निभाएगा इतने किरदार

सार

सलमान खान की फिल्म नो एंट्री में एंट्री को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीब 10 हीरोइन नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग में बिजी है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इसी बीच वे अपनी अपकमिंग नो एंट्री (No Entry) के सीक्वल को लेकर भी चर्चा में बने हुए है, जिसका टाइटल नो एंट्री में एंट्री (No Entry Mein Entry) है। वहीं, इस फिल्म को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉमेडी फिल्म में एक-दो बल्कि 10 हीरोइनें होगी। हालांकि, अभी किसी के भी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। ईटाइम्स की रिपोर्टस की मानें तो इस सीक्वल में 2005 में आई फिल्म नो एंट्री के लीड हीरो यानी सलमान खान, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फरदीन खान ( Fardeen Khan) को ट्रिपल रोल में दिखाया जाएगा। इनके हर किरदार के साथ एक-एक हीरोइन होगी। फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।


सलमान खान फिर लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
काफी समय से सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को बात चल रही है। फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी में कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान इस फिल्म में खासी दिसचस्पी दिखा रहे है। इतना ही नहीं वे चाहते है कि फिल्म की शूटिंग की जल्द से जल्द शुरू हो। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में नो एंट्री की स्टारकास्ट नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि सलमान, अनिल और फरदीन के अलावा इसमें बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली भी लीड रोल में हो सकती है। इनके अलावा और भी हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा। तीनों लीड हीरो के ट्रिपल रोल वाली फिल्म नो एंट्री में एंट्री में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगता दिखाई देगा। 


इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान जहां इन दिनों कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे है वहीं, वे यशराज के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन क्लाइमैक्स शूट होना बाकी है, जोकि शाहरुख खान की वजह से रूका हुआ है। दरअसल, टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो कर रहे है लेकिन वे इन दिनों साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे है, जिसके लिए उन्होंने अपने लुक में चेंज किया है और इसी वजह से वे सलमान के साथ शूट नहीं कर पा रहे है। बता दें कि टाइगर 3 2023 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
Father's Day : बेटी संग अभिषेक बच्चन की है खास बॉन्डिंग, लाडली का इस तरह ख्याल रखते हैं अक्षय कुमार

बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?