Salman khan की 'राधे' का इंतजार खत्म, जानें कैसे और कहां देख सकेंगे भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। दर्शकों को कन्फ्यूजन है कि कहां और कैसे इस फिल्म को देख सकेंगे तो आपको बता दें कि राधे की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर होगी। फिल्म गुरुवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 4:50 AM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान में रखते हुए फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। आपको बता दें कि रिलीज होने से पहले ही 'राधे' ट्रेंड हो रहा है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सलमान ने फैसले बदल दिया। दर्शकों को कन्फ्यूजन है कि कहां और कैसे इस फिल्म को देख सकेंगे तो आपको बता दें कि राधे की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर होगी। फिल्म गुरुवार दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी।


टिकट लेकर देखनी होगी राधे
ये फिल्म आपको ऑनलाइन फ्री देखने को नहीं मिलेगी बल्कि इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। यह फिल्म पे पर व्यू के हिसाब से आएगी यानी फिल्म को हर बार ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों को 249 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि फिल्म भारत सहित अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके में थिएटर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फैंस थिएटर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee Plex, Tata Sky, Dish Tv, Airtel और अन्य प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।


सलमान खान की राधे फिल्म की कहानी
फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा फिल्म में एक गैंगेस्टर के किरदार में हैं। फिल्म में देखने को मिलेगा कि मुंबई शहर पर ड्रग का धंधा करने वाले अपराधी (रणदीप हुड्डा) का दबदबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, साथ ही क्राइम रेट में भी इजाफा हो रहा है और पुलिस उसके दबदबे को कम करने में नाकाम रहती है। इससे परेशान होकर नेताओं और पुलिसकर्मियों की इस सिलसिले में मीटिंग होती है। मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया जाता है कि इस अपराध को केवल एक ऑफिसर ही कम कर सकता है, जिसका नाम है राधे। राधे के काम करने का अंदाज ही अलग है, उसे अपने काम में किसी का दखल पसंद नहीं है। उसका लक्ष्य मुंबई से अपराध का खात्मा करना है। क्या राधे इस अपराध को कम करने में कामयाब रहेगा। इस फिल्म में आप यह देख सकते हैं।


साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक
आपको बता दें क‍ि राधे 2017 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म द आउटलॉज का हिंदी रीमेक है लेकिन फिल्म का रन टाइम इस फिल्म से कम है, जिसमें हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के मुताबिक कुछ बदलाव किए गए हैं। सलमान की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे से बी कम है।


फिल्म के क्लाइमेक्स पर 7.5 करोड़ खर्च
फिल्म का दूसरा शेड्यूल इसी साल 21 जनवरी को गोवा में शुरू किया गया था। जहां सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच कुछ सीन फिल्माए गए था। रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमेक्स सीन पर प्रोड्यूसर्स ने करीब 7.5 करोड़ खर्च किए। फिल्म की शूटिंग 21 फरवरी तक पूरी करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन तभी थाइलैंड में फिल्म के एक और सीन को फिल्माने की योजना बनाई गई। लेकिन कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण इस योजना को रद्द कर दिया गया।
 

Share this article
click me!